Advertisement
हमला जितना बढ़ेगा, उतना होगा विरोध : सूर्यकांत
सियासत. राज्यपाल को जल्द ही सौंपेंगे ज्ञापन कोलकाता : विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषणा के बाद से ही राज्य में एक के बाद एक राजनीतिक हिंसा की घटनाएं हो रही हैं. विपक्षी दलों के नेताओं, कार्यकर्ताओं पर हमले, पार्टी कार्यालयों में तोड़फोड़ और कई कार्यालयों को जबरन दखल करने की घटनाएं हो रही हैं. ऐसा […]
सियासत. राज्यपाल को जल्द ही सौंपेंगे ज्ञापन
कोलकाता : विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषणा के बाद से ही राज्य में एक के बाद एक राजनीतिक हिंसा की घटनाएं हो रही हैं. विपक्षी दलों के नेताओं, कार्यकर्ताओं पर हमले, पार्टी कार्यालयों में तोड़फोड़ और कई कार्यालयों को जबरन दखल करने की घटनाएं हो रही हैं. ऐसा तृणमूल कांग्रेस की ओर से किया जा रहा है. यह आरोप माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने लगाया है. शनिवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीतिक हिंसा की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. हमला जितना होगा, विरोध उतना होगा.
केवल माकपा व वामपंथी दलों को ही नहीं बल्कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर भी हमले हो रहे हैं. मिश्रा ने कहा कि माकपा राज्य सचिव मंडली की ओर से फैसला लिया गया है कि हिंसा के शिकार लोगों की मदद के लिए पार्टी उनके साथ रहेगी. राज्यभर में ऐसी घटनाओं का विरोध किया जायेगा. जहां-जहां संभव है
वहां शांति रैली, पदयात्रा की जायेंगी. इतना ही नहीं भाजपा को छोड़कर तमाम विपक्षी दलों से राजनीतिक हिंसा की घटनाओं को लेकर बातचीत की जायेगी. साथ ही इस मसले को लेकर राज्यपाल को जल्द ज्ञापन भी सौंपा जायेगा. इधर विधानसभा चुनाव में वाममोरचा की करारी शिकस्त के मसले पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हार की समीक्षा की जा रही है. कहां कमी रह गयी इसे तलाशा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement