11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपाइयों के घर पर हो रहे हमले, कार्यालयों में तोड़फोड़

दुर्गापुर : चुनाव परिणाम आने के बाद से ही दुर्गापुर के विभिन्न अंचलों में राजनीतिक संघर्ष की घटनाएं बढ़ गई हैं. बेनाचिती के उत्तरपल्ली तथा 54 फूट स्थित माकपा के पार्टी कार्यालय में तृणमूल समर्थकों ने घुसकर तोड़फोड़ की एवं माकपा समर्थकों के साथ मारपीट की. घटना में दो माकपा समर्थक घायल हुये हैं. घायलावस्था […]

दुर्गापुर : चुनाव परिणाम आने के बाद से ही दुर्गापुर के विभिन्न अंचलों में राजनीतिक संघर्ष की घटनाएं बढ़ गई हैं. बेनाचिती के उत्तरपल्ली तथा 54 फूट स्थित माकपा के पार्टी कार्यालय में तृणमूल समर्थकों ने घुसकर तोड़फोड़ की एवं माकपा समर्थकों के साथ मारपीट की. घटना में दो माकपा समर्थक घायल हुये हैं. घायलावस्था में उन्हें दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भरती िकया गया है. खबर पाकर घटनास्थल पर दुर्गापुर थाना पुलिस पहुंची और स्थिति को िनयंत्रित िकया. इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. इलाके में तनाव का माहौल है.
माकपा नेता पंकज राय सरकार ने कहा कि दुर्गापुर पूर्व व पश्चिमसीट से हार तृणमूल समर्थक पचा नहीं पा रहे हैं. इसी कारण पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ और समर्थकों के साथ मारपीट की जा रही है.
हमले के बजाय वे हार का मंथन करें. उन्होंने कहा कि घटना में माकपा के दो समर्थक घायल हुये हैं. अगर इसी तरह तृणमूल कांग्रेस की हिंसा क्षेत्र में जारी रही तो आने वाले 2017 के नगर निगम चुनाव में दुर्गापुर से तृणमूल कांग्रेस की विदाई निश्चित है. खबर पाकर घटनास्थल पर विजयी कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ पाड़ियाल पहुंचे और घायल माकपा समर्थकों से भेंट की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने दुर्गापुर की दोनों सीटों पर अपना फैसला सुनाया है. इससे तृणमूल कांग्रेस नेताओं, कर्मियों को सीख लेनी चािहये. काम नहीं करने और साथ खड़ा नहीं होने वालों की जनता छुट्टी कर देती है.
काम करने पर ही जीत मिलती है. उन्होंने कहा कि जिलाशासक, आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर घटना की जानकारी दी जायेगी. शहर की कानून-व्यवस्था न बिगड़े इसका ख्याल रखा जायेगा. दुर्गापुर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस शीघ्र घटना की जांच करे. तृणमूल कांग्रेस के नेता घटना को माकपा-कांग्रेस की आपसी गुटबाजी का नतीजा मान रहे हैं. जनता ने राज्य में जोट को नकार दिया है.
विधायक के फार्म हाउस में हमला
बांकुड़ा. विधानसभा चुनाव के नतीजे के आने के बाद जिले में हिंसक वारदातें बढ़ गई हैं. शुक्रवार रात असामािजक तत्वों ने बरजोड़ा विधानसभा केंद्र से माकपा के नवनिर्वाचित विधायक सुजीत चक्रवर्ती के बेलियातोड़ के तालबेिड़या गांव स्थित फार्म हाउस में बमों से हमला कर िदया. वहां रखी उनकी बोलेरो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है. घटना के पीछे तृणमूल का हाथ बताया जा रहा है.
घटना के बारे में बरजोड़ा विधायक सुजीत चक्रवर्ती ने बताया िक रात लगभग ग्यारह बजे बदमाशों ने तालबेड़िया स्थित उनके फार्म हाउस में रखी बोलेरो गाड़ी के निकट चार बम रख िदया और सुतली में आग लगाने के बाद फरार हो गये. कुछ देर बाद बम विस्फोट की घटना इलाका थर्रा गया. पुलिस को खबर दी गई.
पुलिस ने फौरन वहां पहुंच निरीक्षण िकया. बदमाशों ने चांदुड़िया इलाके में माकपा समर्थक की दुकान में तोड़फोड़ की है. सुजीत बाबू का कहना है कि 8-10 की संख्या में मोटरसाइिकल सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. वे सभी तृणमूल समर्थक थे. थाने में उनके खिलाफ आरोप दर्ज कराया गया है. इधर, बरजोड़ा के तृणमूल कांग्रेस के जिला नेता आलोक मुखर्जी ने कहा िक तृणमूल पर झूठे आरोप लगाये जा रहे हैं.
यह माकपा की अंदरुनी लड़ाई का नतीजा है. पार्टी िहंसक घटनाओं का समर्थन नहीं करती है. बेलियातोड़ थाना पुलिस ने कहा िक घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है. दूसरी ओर, तालडांगरा थाना अंतर्गत साबड़ाकोन इलाके के मामड़ा ग्राम में शुक्रवार की शाम को तृणमूल एवं माकपा कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट हुई. तालडांगरा पुलिस ने कहा िक तृणमूल के तीन समर्थक घायल हुये हैं.
उन्हें स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है. आरोप के आधार पर कालिया मुर्मू को गिरफ्तार किया गया.
तृणमूल कर्मी भिड़े
हरिपुर. पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र की शीतलपुर कोलियरी में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में सघंर्ष हो गया. पुलिस ने मामले में तीन तृणमूल समर्थकों को िहरासत में िलया है. तृणमूल समर्थक आनंद सिंह ने बताया िक शुक्रवार शाम को बनबहाल से तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला था.
शीतलपुर कोलियरी पहुंचने पर उनके िपता िवनोद िसंह जुलूस देखने घर से बाहर निकले. जुलूस में शामिल बच्चन तुरी, रोबिन घोष ने उनके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. विरोध करने पर मारपीट करने लगे. घटना की प्राथमिकी अंडाल थाने में दर्ज कराई गई. शिकायत करने के बाद देर रात को दोबारा घर पर हमला घर किया गया. दो राउंड फायिरंग की गई. पुलिस ने मामले में लक्ष्मण पासी, राहुल नोनिया, रोबिन घोषा को पकड़ा है. थाना प्रभारी उदयशंकर घोष ने बताया तृणमूल की आपसी लड़ाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जिले में सीपीएम तृकां में मारपीट
बांकुड़ा. चुनाव परिणाम के बाद माकपाइयों पर हो रहे हमले के प्रतिवाद में बांकुड़ा वामफ्रंट के सात सदस्यीय प्रतिनिधि दल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. वामफ्रंट नेता प्रताप मुखर्जी ने कहा िक जगह-जगह माकपा समर्थकों के साथ मारपीट एवं पार्टी कार्यालयों में तोड़फोड़ की जा रही है. रायपुर के जोनल कार्यालय में तृणमूल ने हमला िकया. मोटर साइकिलें क्षतिग्रस्त कर दी गई. कार्यालय से पार्टी का झंडा हटाकर तृणमूल ने अपना ध्वज लगा िलया है. बरजोड़ा के ताजपुर में सात घरों में आगजनी की घटना को अंजाम िदया गया है. मेजिया के जोनल कार्यालय में तोड़फोड़ एवं जोनल सचिव के साथ मारपीट की गई है.
ओंदा के रतनपुर गांव में रहने के िलये डेढ़-डेढ़ लाख रुपये की वसूली की जा रही है. विस चुनाव जब शांतिपूर्ण रूप से हो गया तो हिंसक घटनाएं क्यों? एएसपी को ज्ञापन सौंपा गया है. उन्होंने जांच पड़ताल एवं परिस्थिति को नियंत्रण में रखने का आश्वासन िदया है. दूसरी ओर, तृणमूल ने इसे माकपा की आपसी रंजिश का परिणाम बताया है. उनका कहना है िक झूठे आरोप लगाये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें