Advertisement
सबसे अधिक नोटा का प्रयोग मध्य हावड़ा में
हावड़ा : सबसे अधिक नोटा का प्रयोग मध्य हावड़ा में हुआ है. यहां के 4135 मतदाताओं ने नोटा बटन दबाया है. इस सीट से तृणमूल उम्मीदवार अरूप राय विजयी हुए हैं. जनता दल(यू) के प्रत्याशी अमिताभ दत्ता दूसरे स्थान पर जबकि भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह तीसरे स्थान पर रहे. वहीं दक्षिण हावड़ा के भी मतदाताओं […]
हावड़ा : सबसे अधिक नोटा का प्रयोग मध्य हावड़ा में हुआ है. यहां के 4135 मतदाताओं ने नोटा बटन दबाया है. इस सीट से तृणमूल उम्मीदवार अरूप राय विजयी हुए हैं. जनता दल(यू) के प्रत्याशी अमिताभ दत्ता दूसरे स्थान पर जबकि भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह तीसरे स्थान पर रहे. वहीं दक्षिण हावड़ा के भी मतदाताओं ने नोटा पर अधिक विश्वास दिखाया है.
यहां 3816 मतदाताओं ने किसी भी प्रत्याशी को वोट नहीं दिया है. इस सीट से ब्रजमोहन मजूमदार विजयी रहे. उत्तर हावड़ा सीट से 1070 मतदाताओं जबकि बाली में 1598 मतदाताओं ने नोटा बटन दबाया. यहां से लक्ष्मी रतन व वैशाली डालमिया विजयी रहीं. शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में 3132 मतदाताओं ने भी किसी को अपना मत नहीं दिया है. इसके अलावा जिले के सभी विधानसभा सीटों पर नोटा पर विश्वास जतानेवाले मतदाताओं की संख्या एक हजार से अधिक बतायी जा रही है.
शिवपुर में माकपा कार्यालय में तोड़फोड़ : हावड़ा. हावड़ा के वार्ड 36 के काउस घाट रोड स्थित माकपा के पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना घटी है. तोड़फोड़ का आरोप स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों पर है हालांकि तृणमूल कांग्रेस के नेता व वार्ड अध्यक्ष शमीम अहमद ने आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने बताया कि माकपा कार्यकर्ताओं ने जबरन कार्यालय बना रखा था, जिसे जनता ने तोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement