18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैरकपुर में तृणमूल कांग्रेस का कब्जा बरकरार

कोलकाता़ : बैरकपुर विधानसभा केंद्र से तृणमूल प्रत्याशी शीलभद्र दत्त अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी देवाशीष भौमिक को 58109 वोटों के अंतर से हराकर अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे. शीलभद्र दूसरी बार बैरकपुर से विधायक चुने गये. सुबह मतगणना शुरू होने के पहले ही उनके समर्थक मतगणना केंद्र के बाहर ढोल-नगाड़ों के ताल पर झूमते नजर […]

कोलकाता़ : बैरकपुर विधानसभा केंद्र से तृणमूल प्रत्याशी शीलभद्र दत्त अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी देवाशीष भौमिक को 58109 वोटों के अंतर से हराकर अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे. शीलभद्र दूसरी बार बैरकपुर से विधायक चुने गये. सुबह मतगणना शुरू होने के पहले ही उनके समर्थक मतगणना केंद्र के बाहर ढोल-नगाड़ों के ताल पर झूमते नजर आये. मतगणना की शुरुआत से लेकर सातवें राउंड तक, तृणमूल प्रत्याशी के 2200 वोटों से पीछे चलने की खबर के बाद तृणमूल खेमे में निराशा का माहौल देखा गया. दोपहर 12 बजे के बाद शीलभद्र की जीत की खबर आने के बाद तृणमूल खेमे में खुशी की लहर दौड़ गयी.
बशीरहाट दक्षिण में भाजपा प्रत्याशी शमिक भट्टाचार्य पराजित
जिले में भाजपा को एक मात्र बशीरहाट दक्षिण विधानसभा सीट पुन: मिलने की उम्मीद थी, लेकिन बशीरहाट दक्षिण के भाजपा प्रत्याशी शमिक भट्टाचार्य चुनाव हार गये. भाजपा प्रत्याशी श्री भट्टाचार्य को तृणमूल के प्रत्याशी दीपेंदु विश्वास से 24058 के मतों हाराया. तृणमूल के प्रत्याशी दीपेंदु विश्वास को 88085 वोट मिले, जबकि भाजपा के प्रत्याशी शामिक भट्टाचार्य को 64027 वोट मिले.
दीपेंदु विश्वास (मीठू) : ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस : 88085
शमिक भट्टाचार्य, भारतीय जनता पार्टी : 64027
अमित मजूमदार, इंडियन नेशनल कांग्रेस : 57035
देवव्रत विश्वास (बाबू), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट-लेनिनिस्ट लिबरेशन) : 1462
दिलीप बैरागी, बहुजन समाज पार्टी : 1133
अजय कुमार बैन, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) : 1081
बरूण दास, पार्टी फॉर डेमोक्रेटिक सोशलिज्म : 964
तासिरुल मंडल, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) : 903
नोटा, इनमें से कोई नहीं : 1949

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें