17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी आशंकाओं को दरकिनार कर भवानीपुर से जीतीं ममता

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की जीत की नायिका व पार्टी सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी भवानीपुर सीट से दोबारा जीत का परचम लहरा दिया. तृणमूल के इस गढ़ में ममता बनर्जी ने कांग्रेस की दीपा दासमुंशी को 25301 वोटों से हरा कर अपना दबदबा बरकरार रखा. हालांकि चुनाव से पहले काफी लोग ऐसी आशंका […]

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की जीत की नायिका व पार्टी सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी भवानीपुर सीट से दोबारा जीत का परचम लहरा दिया. तृणमूल के इस गढ़ में ममता बनर्जी ने कांग्रेस की दीपा दासमुंशी को 25301 वोटों से हरा कर अपना दबदबा बरकरार रखा.
हालांकि चुनाव से पहले काफी लोग ऐसी आशंका भी जता रहे थे कि शायद इस बार ममता मैजिक फेल हो जाये आैर उन्हें भी हार का मुंह देखना पड़े. भाजपा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पड़पोते चंद्र कुमार बोस एवं कांग्रेस-वाम मोरचा गंठबंधन ने कांग्रेस की कद्दावर नेता दीपा दासमुंशी को ममता बनर्जी के खिलाफ मैदान में उतार कर लड़ाई को बेहद रोचक बना डाला था. स्थिति को भांपते हुए ममता बनर्जी ने आदत के खिलाफ अपने विधानसभा क्षेत्र में कई पदयात्राआें में हिस्सा लिया आैर चुनाव अभियान में पूरी ताकत झोंक दी.
गुरुवार सुबह जब मतगणना शुरू हुई, तो एक पल के लिए तृणमूल समर्थकों की जान यह सुन कर अटक गयी कि ममता बनर्जी भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से पिछड़ रही हैं. शुरुआती रुझान के अनुसार भाजपा के चंद्र कुमार बोस ने ममता बनर्जी पर लगभग डेढ़ हजार वोटों की बढ़त ले ली थी. ऐसा लग रहा था कि जैसे भाजपा 2014 के लोकसभा चुनाव का इतिहास दोहरानेवाली है.
लोकसभा चुनाव में भवानीपुर सीट से तृणमूल कांग्रेस 186 वोट से पिछड़ गयी थी. थोड़ी ही देर बाद ममता बनर्जी की गाड़ी ने रफ्तार पकड़ ली आैर भाजपा के चंद्र कुमार बोस इतने पीछे छूट गये कि उन्हें तीसरे नंबर से ही संतोष करना पड़ा. अंत में तृणमूल सुप्रीमो ने 65526 वोट हासिल कर कांग्रेस की दीपा दासमुंशी को 25301 वोट से शिकस्त देकर जीत का ताज अपने सर पर डाला लिया. दीपा दासमुंशी को 40219 वोट प्राप्त हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें