21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना की तैयारी पूरी, सुरक्षा कड़ी

कोलकाता: चंद घंटों के बाद ही देश के पांच राज्यों की तकदीर के फैसले का परिणाम सामने आनेवाला है. पश्चिम बंगाल, केरल, असम, तमिलनाडु एवं पुंडुचेरी में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम के बारे में जानने को सारा देश उत्सुक है. राजनीतिक कार्यकर्ताआें के साथ-साथ आम लोगों में भी जबरदस्त उत्साह व कौतुहल देखने को […]

कोलकाता: चंद घंटों के बाद ही देश के पांच राज्यों की तकदीर के फैसले का परिणाम सामने आनेवाला है. पश्चिम बंगाल, केरल, असम, तमिलनाडु एवं पुंडुचेरी में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम के बारे में जानने को सारा देश उत्सुक है. राजनीतिक कार्यकर्ताआें के साथ-साथ आम लोगों में भी जबरदस्त उत्साह व कौतुहल देखने को मिल रहा है.

पश्चिम बंगाल में मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है. आम लोगों तक मतगणना की खबर फौरन पहुंचाने एवं मीडिया की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य प्रशासन ने राज्य सचिवालय नवान्न में एक विशेष समाचार कक्ष बनाया है. सूचना व सांस्कृतिक विभाग द्वारा बनाया गया यह समाचार कक्ष 19 मई की सुबह आठ बजे से काम करना आरंभ कर देगा. विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए जिला प्रशासन की ओर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.

विभिन्न मतगणना केद्रों पर बंगाल पुलिस के साथ कोलकाता पुलिस की भी तैनाती की गयी है. पुलिस कप्तान सुनील कुमार चौधरी ने कहा है कि मतगणना के बाद किसी भी तरह की अप्रत्याशित घटना से निबटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी एहतियाती व्यवस्था की गयी है. मतदान केंद्रों के पास धारा 144 लगा दी गयी है.
दक्षिण 24 परगना में मतगणना केंद्र व विधानसभा क्षेत्र
1. डायमंड हार्बर महिला कालेज : 133 कुलपी, 134 रायदिघी, 135 मंदिरबाजार, 141 मगराहाट पूर्व, 142 मगराहाट पश्चिम, 143 डायमंड हार्बर, 144 फलता
2. ज्ञानघोष पॉलिटेक्निक, मयुरभंज रोड, कोलकाता : 145 सातगछिया, 146 विष्णुपुर, 155 महेशतला, 156 बजबज
3.गीतांजलि स्टेडियम, केएमडीए, कसबा : 149 कसबा, 151 यादवपुर
4. स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन, हेस्टिंग्स हाउस, जज कोर्ट रोड : 152 टालीगंज
5. ब्रतचारी विद्याश्रम हाइस्कूल, जोका, ठाकुरपुकुर : 153 बेहला पूर्व
6. सिस्टर निवेदिता गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, हेस्टिंग्स हाउस, जज कोर्ट रोड : 154 बेहला पश्चिम
7. मल्टीपर्पज गवर्मेंट गर्ल्स स्कूल, हेस्टिंग्स हाउस, जज कोर्ट रोड : 157 मटियाबुर्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें