कोलकाता: प्रदेश युवा इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को बैंकशॉल कोर्ट में उनकी पेशी के दौरान समर्थकों ने उनकी रिहाई की मांग पर प्रदर्शन किया. न्यायिक हिरासत के बाद पुलिस जब उन्हें कोर्ट में पेशी के लिए पहुंची तो उस दौरान कांग्रेसी प्रदर्शन व नारेबाजी करने लगे. हालांकि कोर्ट ने दो अन्य मामलों में उन्हें 27 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.
इसके बाद कोर्ट के बाहर मौजूद कांग्रेस समर्थक मायूस दिखे. वहीं, प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सौमिक हुसैन के नेतृत्व में युवा इंटक व युवा कांग्रेस के हजारों समर्थकों ने कोर्ट के पास प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि राकेश सिंह को सत्ताधारी सरकार के दबाव में प्रशासन झूठे मामले में गिरफ्तार कर उन्हें फंसा रही है. गौरतलब है कि मध्यमग्राम कांड को लेकर राकेश सिंह बिहारी समाज के लोगों को साथ लेकर व्यापक आंदोलन करनेवाले थे. लेकिन घोषित आंदोलन के एक दिन पहले उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. सौमिक हुसैन ने कहा कि श्री सिंह अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं. जनता की सेवा में वे हमेशा अग्रणी रहते हैं.
अपने क्षेत्र में युवाओं को एकजुट कर राजनीति के साथ समाज सेवा करना सिंह की नीति हैं. उनकी यह लोकप्रियता सत्ताधारी लोगों को बर्दाश्त नहीं हो रहा है, लिहाजा उन्हें झूठे मामले में फंसा कर परेशान किया जा रहा है. अगर राकेश सिंह को जल्द रिहा नहीं किया गया, तो प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से बात कर व्यापक आंदोलन छेड़ा जायेगा.