Advertisement
भैंस चोरी मामला: तृणमूल नेता को लाया गया भवानीभवन, हुई पूछताछ
कोलकाता: दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर में गिरफ्तार आइआइटी के छात्र को चोर बता कर उसकी पिटाई कर मार डालने के आरोपी तृणमूल नेता तापस मल्लिक को रविवार को भवानीभवन में लाकर उससे पूछताछ शुरू हुई. सीआइडी सूत्रों के मुताबिक, अदालत द्वारा पुलिस हिरासत में भेजने के निर्देश के बाद रविवार शाम को थाने […]
कोलकाता: दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर में गिरफ्तार आइआइटी के छात्र को चोर बता कर उसकी पिटाई कर मार डालने के आरोपी तृणमूल नेता तापस मल्लिक को रविवार को भवानीभवन में लाकर उससे पूछताछ शुरू हुई. सीआइडी सूत्रों के मुताबिक, अदालत द्वारा पुलिस हिरासत में भेजने के निर्देश के बाद रविवार शाम को थाने से उसे भवानीभवन स्थित सीआइडी दफ्तर लाया गया. वहां शाम को दो चरणों में उससे पूछताछ की गयी.
सीआइडी सूत्र बताते हैं कि पूछताछ में वह हर बार अपने ऊपर लगे आरोप को नकार रहा है. वह पीड़ित छात्र को बचाने के लिए वहां पहुंचने की बात पर अड़ा है. इसके कारण पूछताछ के दौरान कई बार सीआइडी अधिकारियों ने उसके खिलाफ काफी सबूत भी उसे दिखाये, लेकिन सभी सबूतों को गिरफ्तार आरोपी अपने खिलाफ साजिश बता रहा है. सीआइडी अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द अब इस मामले की चार्जशीट अदालत में पेश करने की तैयारी की जा रही है, जिससे इस तरह से आरोपी को जल्द कड़ी सजा मिल सके.
ज्ञात हो कि दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर में भैंस चोरी के संदेह में तापस मल्लिक के निर्देश पर बदमाशों ने एक छात्र को बुरी तरह पीटा था. इसके बाद इस तृणमूल नेता ने पीड़ित छात्र की मां से चोरी हुई भैस के रुपये भरने के कबूलनामा पर हस्ताक्षर करवाने के बाद जख्मी छात्र को अस्पताल भेजने के लिए राजी हुए थे. अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में काफी गुस्सा व्याप्त था. इसके बाद पुलिस ने फोन कॉल के टावर लोकेशन के आधार पर फरार तृणमूल नेता तापस मल्लिक को उत्तर 24 परगना के बामनगाछी से गिरफ्तार किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement