Advertisement
छात्र की हत्या से भड़का गुस्सा, आगजनी
कोलकाता: अपनी मौसी के घर आये आइटीआइ के छात्र कौशिक पुरकायस्थ की जिस भैंस की चोरी के आरोप में पिटाई से मौत हो गयी, वह भैंस घूमते हुए वापस लौट आयी है. इधर, कौशिक की मौत के बाद लोगों का गुस्सा चरम पर है. उत्तेजित भीड़ ने तृणमुल नेता तापस मल्लिक के मकान के अलावा […]
कोलकाता: अपनी मौसी के घर आये आइटीआइ के छात्र कौशिक पुरकायस्थ की जिस भैंस की चोरी के आरोप में पिटाई से मौत हो गयी, वह भैंस घूमते हुए वापस लौट आयी है. इधर, कौशिक की मौत के बाद लोगों का गुस्सा चरम पर है. उत्तेजित भीड़ ने तृणमुल नेता तापस मल्लिक के मकान के अलावा कई घरों में आग लगा दी. माकपा नेता कांति गांगुली की बार-बार भीड़ को शांत रहने की अपील भी व्यर्थ हुई. पुलिस ने इस घटना के बाद दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया है.
क्या है मामला: आइटीआइ के छात्र कौशिक पुरकायस्थ की मंगलवार को कथित रूप से भैंस चोरी के आरोप में तृणमुल पंचायत समिति के उपप्रधान तापस मल्लिक व उसके समर्थकों ने पिटाई की थी. इलाज के लिए महानगर के एसएसकेएम अस्पताल लाने के बाद उसकी मौत हो गयी.
बुधवार को जैसे ही कौशिक का शव डायमंड हार्बर के हरिणडांगा पहुंचा, लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने घटना के िलए तृणमूल नेता को जिम्मेदार मानते हुए उसके घर सहित आसपास के कई घरों को आग के हवाले कर दिया है. पुलिस ने उपद्रव में शामिल होने के आरोप में कई लोगों को हिरासत में लिया है. इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. पुलिस बल को तैनात कर हालात को नियंत्रण में लेने का प्रयास किया जा रहा है.
चार लोगों को पुलिस हिरासत
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को जिन चार आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया था, उन्हें बुधवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डायमंड हार्बर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 13 दिनों की पुलिस हिरासत भेज दिया गया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मुख्य आरोपी तापस मल्लिक को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement