उन्होंने कहा कि वह अपने नाम शामिल होने से बहुत ही आश्चर्यचकित हैं. सार्वजनिक पद पर रहने के कारण प्राय: लोग विभिन्न समस्याएं लेकर उनके पास आते हैं और वह कोशिश करते हैं कि लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा सके और उस तथाकथित स्टिंग में भी कुछ इसी तरह की समस्या लेकर उनसे बातचीत की गयी थी और उन्होंने उस परिप्रेक्ष्य में समस्या समाधान की बात कही थी. सिंडिकेट राज से संबंधित लगाये गये आरोप पूरी तरह से निराधार हैं और उनसे कोई लेना-देना नहीं है. उनकी राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए इस तरह के आरोप लगाये गये हैं.
Advertisement
सिंडिकेट से मेरा कोई नाता नहीं : अर्जुन सिंह
कोलकाता: भाटपाड़ा नगरपालिका के चेयरमैन व विधायक अर्जुन सिंह ने कहा है कि सिंडिकेट से उनका कोई नाता नहीं है. राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित होकर उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गयी है. उल्लेखनीय है कि प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में तथाकथित स्टिंग का वीडियो दिखाते हुए श्री सिंह […]
कोलकाता: भाटपाड़ा नगरपालिका के चेयरमैन व विधायक अर्जुन सिंह ने कहा है कि सिंडिकेट से उनका कोई नाता नहीं है. राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित होकर उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गयी है. उल्लेखनीय है कि प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में तथाकथित स्टिंग का वीडियो दिखाते हुए श्री सिंह पर सिंडिकेट में जुड़े रहने का आरोप लगाया गया था और इस बाबत खबर प्रकाशित हुई थी.
प्रभात खबर से बातचीत के दौरान श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने कभी भी और किसी तरह से सिंडिकेट की कोई बात नहीं कही है. बिना वजह से उनकी बातों को तूल दिया गया. राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित होकर उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गयी थी. उन्होंने कभी भी इस तरह का बयान नहीं दिया था और न ही निर्माण उद्योग में सिंडिकेट से संबंधित कोई बात ही कही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement