कोलकाता : बैरकपुर स्थित काली मंदिर का ताला तोड़ कर तीन लाख रुपये मूल्य के सोने व चांदी के गहने, बर्तन तथा नकद लेकर चोर फरार हो गये. घटना शुक्रवार की रात को घटी. टीटागढ़ थाने की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार, बैरकपुर स्थित इंदिरा नगर का काली मंदिर काफी पुराना है. शुक्रवार की रात चोरों का दल ताला तोड़ कर मंदिर में प्रवेश किया. उसके बाद नौ भरी के सोने के गहने, 92 भरी के चांदी के गहने व अन्य सामग्री सहित बहुत से बर्तन लेकर चोर फरार हो गये. चोर दानपत्र में जमा राशि भी ले गये. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. उनका मानना है कि पुलिस की लापरवाही से ऐसी घटनाएं घट रही हैं.