Advertisement
देश की सभी मेट्रो का किराया हो सकता है एक जैसा
कोलकाता : दिल्ली में आयोजित एक समीक्षा बैठक में सभी मेट्रो का किराया बढ़ाने पर चर्चा हुई. इस दौरान देश में चल रही कई मेट्रो परियोजनाओं को घाटे से उबारने और सुरक्षा के साथ और बेहतर यात्री सेवा प्रदान करने के लिए इसे जल्द लागू करने पर भी विचार किया गया. गुरुवार को विभिन्न मेट्रो […]
कोलकाता : दिल्ली में आयोजित एक समीक्षा बैठक में सभी मेट्रो का किराया बढ़ाने पर चर्चा हुई. इस दौरान देश में चल रही कई मेट्रो परियोजनाओं को घाटे से उबारने और सुरक्षा के साथ और बेहतर यात्री सेवा प्रदान करने के लिए इसे जल्द लागू करने पर भी विचार किया गया. गुरुवार को विभिन्न मेट्रो परियोजनाओं की प्रगति व कार्य समीक्षा बैठक में शहरी विकास सचिव राजीव गाबा ने कहा कि सुरक्षा उपायों को दृष्टिगत रखते हुए मेट्रो में किराया बढ़ाये जाने पर विचार किया जाना चाहिए. बैठक में देश भर के मेट्रो के पदाधिकारी शामिल हुए.
मेट्रो परियोजना की प्रगति और मेट्रो से जुड़े कामकाज की समीक्षा करते हुए शहरी विकास सचिव श्री गाबा ने कहा कि केंद्र सरकार की हिस्सेदारी से बनी और चलायी जा रही देश की सभी मेट्रो परियोजनाएं प्रतिभा संपन्न मानव शक्ति आकर्षित करने के लिए ‘फास्ट ट्रैक प्रमोशन’ नीति पर विचार करें.
बैठक में किराया निर्धारित करने के लिए सभी मेट्रो परियोजनाओं के लिए एक समान नियामक नियुक्त करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई. यह निर्णय लिया गया कि इस बारे में संबद्ध राज्यों की राय ली जायेगी. मेट्रो परियोजना अधिकारी ने कहा कि कानूनी रूप से मेट्रो संचालन के कारण हुए घाटे का बोझ संबद्ध राज्य उठायेंगे, इसलिए समान नियामक तय करने में भी प्रत्येक राज्यों की राय लेने पर मुहर लगायी गयी.
बैठक में देश के सभी मेट्रो में स्वतंत्र निदेशकों तथा मुख्य सतर्कता अधिकारियों की नियुक्ति, उपकरण, मानक निर्धारण, थोक खरीद, किराया निर्धारण, कार्य प्रदर्शन आधारित प्रोन्नति, सुरक्षा आदि विषयों जोर दिया गया. समीक्षा बैठक में देशभर के मेट्रो के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ संबंधित मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement