कोलकाता. चुनाव प्रचार, रैली, नारेबाजी के दौर के बाद अब सभी उम्मीदवार आराम करना चाहते हैं. क्योंकि पिछले कुछ महीने में चुनाव प्रचार कर थकान महसूस कर रहे उम्मीदवार अब आराम कर रहे हैं, हालांकि शरीर की थकावट तो दूर हो रही है, लेकिन उनकी मन की चिंता बढ़ती जा रही है.
इसलिए स्वयं को व्यस्त रखने के लिए उम्मीदवार विभिन्न कार्यों में जुटे हुए हैं. इसलिए अब कई महिला उम्मीदवार जैसे डाॅ शशि पांजा, नयना बनर्जी, चंद्रिमा भट्टाचार्य, स्मिता बक्सी, महुआ मैत्रा, वैशाली डालमिया, देविका मुखर्जी, महुआ सेन राय जैसे कई उम्मीदवार अब समय काटने के लिए स्वयं को व्यस्त रखने में जुटी हुई हैं. तृणमूल कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनाली गुहा को सन स्ट्रोक्स हो गया है और वह बीमार हो गयी हैं. वहीं, श्यामपुकुर से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार डाॅ शशि पांजा मरीजों को देखने में जुट गयी हैं.
कुछ दिन अपने चैंबर में नियमित रूप से नहीं पहुंच पाती थीं, लेकिन वह नियमित रूप से पहुंच कर मरीजों का इलाज कर रही हैं. चौरंगी से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार नयना बंद्योपाध्याय का समय पूजा घर में बीत रहा है. बीच-बीच में पार्टी कार्यकर्ताओं से बात हो रही है कि कौन मतगणना के दिन एजेंट होगा. उत्तर दमदम से उम्मीदवार चंद्रिमा भट्टाचार्य ने चुनाव के बाद भी घर पर बैठी नहीं हैं और वह नियमित रूप से विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं. पार्टी के कार्यकर्ताओं से बात कर रही हैं और नबान्न भी जाती हैं. बीच में एक दिन वह कलकत्ता हाइकोर्ट भी गयी थी और अपने सहकर्मियों से मिली थीं. जोड़ासांको से उम्मीदवार स्मिता बक्सी को चुनाव के समय पांव में चोट लगी थी, इसलिए वह विश्राम कर रही हैं. हालांकि वह एक पार्षद व बोरो नंबर चार की चेयरपर्सन भी हैं, इसलिए साथ-साथ वहां के कार्यों को भी देख रही हैं.
टालीगंज से वाममोरचा की उम्मीदवार मधुजा सेनराय अभी किताबों की दुनिया में डुबी हुई हैं और कहानियों की किताब पढ़ कर समय काट रही हैं. साथ ही घर में बैठे-बैठे अपनी पसंदीदा फिल्में भी देख रही हैं और पार्टी के कार्यकर्ताओं से बात कर रही हैं.
बाली से उम्मीदवार वैशाली डालमिया चुनाव की वजह से अपने पारिवारिक कारोबार को कुछ दिनों से देख नहीं पायी थी. वह बाली में चुनाव होने के बाद कोलकाता व आस-पास के जिलों में चुनाव प्रचार करने गयी थीं, अब वह अपना कारोबार देख रही हैं. बादुरिया से भाजपा की उम्मीदवार देविका मुखर्जी ने कहा कि वह चुनाव प्रचार करते-करते थक चुकी हैं, अब वह आराम करना चाहती हैं. हालांकि मतदान के संबंध में उन्होंने कहा कि आयोग ने बहुत अच्छी तरह चुनाव संपन्न कराया है.