साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने ममता बनर्जी पर राज्य पुलिस को धमकाने और चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने की भी मांग की. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार के नेतृत्व में दोपहर लगभग 12 बजे भाजपा का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयुक्त कार्यालय पहुंचा. भाजपा प्रवक्ता शिशिर बाजोरियो ने बताया कि शुभेंदू अधिकारी कूचबिहार और पूर्व मेदिनीपुर इलाके के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं.
हमने चुनाव आयोग से इसकी जांच करने की मांग करने के साथ ही पूर्व मेदिनीपुर और कूचबिहार के 16 संवेदनशील विधानसभा क्षेत्रों के नाम भी चुनाव आयोग को सौंपे हैं. श्री बाजोरिया ने कहा कि ममता बनर्जी जिस प्रकार पुलिस के खिलाफ धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं, उससे लगता है कि उन्हें हार का भय सता रहा है. पिछले दिनों उन्होंने जिस प्रकार एक चुनावी सभा में राज्य पुलिस के अधिकारियों को चुनाव आयोग के लिए अच्छा काम करने पर धमकाया और कहा कि चुनाव के बाद वह उनका हिसाब लेगी, उसका भारतीय जनता पार्टी कड़े शब्दों में विरोध करते हुए चुनाव आयोग से मांग करती है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ तुरंत एफआइआर दर्ज की जाये.