21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मेदिनीपुर : विकलांगों के लिए विशेष व्यवस्था

कोलकाता. राज्य विधानसभा चुनाव के तहत पूर्व मेदिनीपुर में आगामी पांच मई को होनेवाले मतदान के लिए शारीरिक रूप से विकलांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. चुनाव आयोग से अनुमति लेने के बाद राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय की ओर से इस संबंध में पहल की गयी. विकलांगों के लिए […]

कोलकाता. राज्य विधानसभा चुनाव के तहत पूर्व मेदिनीपुर में आगामी पांच मई को होनेवाले मतदान के लिए शारीरिक रूप से विकलांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. चुनाव आयोग से अनुमति लेने के बाद राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय की ओर से इस संबंध में पहल की गयी. विकलांगों के लिए पोलिंग बूथों में विशेष व्यवस्था की जायेगी. इस बार के चुनाव में पूर्व मेदिनीपुर में कुल 15500 मतदाता शारीरिक रूप से विकलांग पाये गये हैं.

उनके लिए बूथ सहायक उपलब्ध रहेंगे. एएनडब्ल्यू, आशा और एडब्ल्यूडब्ल्यू के कर्मियों द्वारा बूथ सहायक की भूमिका निभायी जायेगी. राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दिव्येंदू सरकार ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बूथों में विकलांगों के लिए व्हील चेयर, अलग प्रतीक्षालय, पेयजल, शौचालय, ओआरएस आदि की व्यवस्था रहेगी.

यह व्यवस्था वृद्धों तथा गर्भवती महिलाओं के लिए भी उपलब्ध रहेगी. बूथ सहायक विकलांगों को व्हील चेयर से बूथ के दरवाजे तक छोड़ सकेंगे. इसके अलावा नेत्रहीनों को मतदान के पहले इवीएम से परिचित कराया गया. ब्रेल लिपि में उन्हें मतदान पत्र की जानकारी दी गयी. इसके अतिरिक्त चुनाव कर्मियों को भी विकलांगों की जरूरतों के संबंध में जागरूक किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें