कोलकाता : पश्चिमी बंगाल के मालदा जिले के जैनपुर गांव में एक क्रूड बम धमाके की खबर है जिसमें चार लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए. टीवी रिपोर्ट के अनुसार मृतकों में तृणमूल कांग्रेस के एक पंचायत प्रधान भी शामिल हैं. शुरुआती प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव में आपसी रंजिश को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बम धमाके में कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
4 people killed & 3 injured in a crude bomb blast in West Bengal's Malda last night (Visuals from hospital) pic.twitter.com/9uJtqmGCU3
— ANI (@ANI) May 2, 2016
यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब पांच मई को राज्य में आखिरी चरण के चुनाव होने हैं. पुलिस अधीक्षक सैयद वकार रजा ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब बांग्लादेश की सीमा से सटे इलाके में देर रात करीब एक बजे गियासु शेख के मकान में बम बनाए जा रहे थे. उन्होंने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. उन्होंने बताया कि इस घटना में ‘‘स्थानीय गुंडे” शामिल थे. आपको बता दें कि जिले में 17 अप्रैल को चुनाव हुआ था.