Advertisement
सांप्रदायिकता से नफरत है मुझे : फिरहाद
कोलकाता : गार्डेनरीच इलाके को मिनी-पाकिस्तान कहने पर मचे बवाल के बीच पोर्ट इलाके के तृणमूल प्रत्याशी फिरहाद हकीम ने भाजपा पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया है कि वह जात-पात व धर्म की राजनीति करती है, जबकि उन्हें सांप्रदायिकता से सख्त नफरत है. शनिवार को श्री हकीम ने कहा कि बंगाल के लोग एवं […]
कोलकाता : गार्डेनरीच इलाके को मिनी-पाकिस्तान कहने पर मचे बवाल के बीच पोर्ट इलाके के तृणमूल प्रत्याशी फिरहाद हकीम ने भाजपा पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया है कि वह जात-पात व धर्म की राजनीति करती है, जबकि उन्हें सांप्रदायिकता से सख्त नफरत है. शनिवार को श्री हकीम ने कहा कि बंगाल के लोग एवं विशेष रूप से पोर्ट इलाके के लोग अच्छी तरह से यह जानते हैं कि वह सांप्रदायिक नहीं हैंृ उनके खिलाफ जो नया विवाद उठा है, वह केवल एक साजिश है.
क्या है मामला : पाकिस्तान के एक अंग्रेजी अखबार डॉन ने शुक्रवार को फिरहाद हकीम का एक इंटरव्यू प्रकाशित किया है. यह इंटरव्यू डॉन की एक महिला रिपोर्टर महिला हमीद सिद्दिकी ने किया था. इस प्रकाशित इंटरव्यू के अनुसार फिरहाद हकीम डॉन की महिला रिपोर्टर को गार्डेनरिच इलाके के बारे में बताते हुए कहते हैं कि यह मिनी पाकिस्तान है. श्री हकीम के इस इंटरव्यू का भाजपा ने कड़ा विरोध किया है.
फिरहाद की गाड़ी से केंद्रीय सुरक्षा बल ने हटायी लालबत्ती
फिरहाद हकीम शनिवार को मतदान के लिए लालबत्ती की स्काॅर्पियो गाड़ी में सवार होकर अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे थे, लेकिन केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने उनके वाहन को रोक दिया और लालबत्ती हटाने काे कहा. इसके बाद मंत्री व केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों के बीच बहस शुरू हो गयी. आखिरकार बाध्य होकर गाड़ी से लालबत्ती हटानी पड़ी.
गौरतलब है कि आचार संहिता शुरू होने के बाद कोई भी मंत्री लालबत्ती लगी हुई गाड़ी का प्रयोग नहीं कर सकते, यहां तक कि वह सरकारी गाड़ी का भी प्रयोग नहीं कर पायेंगे. हालांकि फिरहाद हकीम ने सरकारी गाड़ी का प्रयोग नहीं किया, लेकिन उन्होंने निजी वाहन में लालबत्ती लगा रखी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement