23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांचवां चरण : केंद्रीय बलों के साये में शांतिपूर्ण मतदान

दिखा सुरक्षा का अभूतपूर्व इंतजाम, लोगों ने उत्साह के साथ डाला अपना वोट कोलकाता. लोकतंत्र के महापर्व में लोगों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया. सड़कें पुरी तरह से सुनसान दिखीं. निजी बसों की कम संख्या की वजह से सरकारी बसें परिवहन की लाइफलाइन बनीं. सुबह से ही लंबी कतार लोगों के उत्साह को […]

दिखा सुरक्षा का अभूतपूर्व इंतजाम, लोगों ने उत्साह के साथ डाला अपना वोट
कोलकाता. लोकतंत्र के महापर्व में लोगों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया. सड़कें पुरी तरह से सुनसान दिखीं. निजी बसों की कम संख्या की वजह से सरकारी बसें परिवहन की लाइफलाइन बनीं. सुबह से ही लंबी कतार लोगों के उत्साह को दर्शाती नजर आयीं. महिलाओं के साथ बुजुर्गों ने भी जमकर मतदान में भाग लिया. लोग कह रहे थे कि पहले कभी ऐसा नजारा नहीं देखा. उपद्रवियों हिंसा की आशंका को धता बताते हुए सुरक्षा बलों की तैनाती ने निष्पक्ष व भय मुक्त मतदान कराने के सरकारी वादे को पूरा किया. इस मौके पर प्रभात खबर टोली ने कोलकाता के बालीगंज, रासबिहारी, भवानीपुर व कसबा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न मतदान केंद्रों को दौरा कर स्थिति का जायजा लिया.
रासबिहारी विस क्षेत्र : सुबह से लगी रही कतार
बासंती देवी कॉलेज के पास भी सुबह से ही मतदाता लंबी लाइन में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. युवा वोटर और महिलाएं भी पूरे उत्साह में दिखीं. तीर्थ पीठ इंस्टीच्यूट के पास बुजुर्ग अपने परिजनों के साथ वोट देने के लिए लाइन में लगे थे. लोग शांतिपूर्ण मतदान की वजह से काफी सहज महसूस कर रहे थे.
देशबंधु बालिका विद्यापीठ में मतदान के लिए आये लोगों ने केंद्रीय बलों की मौजूदगी को काफी अच्छी पहल बताया. कालीघाट महाकाली पाठशाला में पहुंचे दिव्यांग वोटर राजेश पाल भी अपने मत को काफी महत्वपूर्ण मानते हैं, इसलिए कड़ी धूप में भी कष्ट कर भी वह मतदान के लिए पहुंचे हैं. वे अपने पैरों की बजाय चलने में हाथों का प्रयोग करते हैं, क्याेंकि उनके दोनों पैर पोलियोग्रस्त हैं. पूरे इलाके में गलियों में झंडे को छोड़ किसी भी पार्टी के समर्थकों का हजूम नदारद दिखा. पुलिस व केंद्रीय वाहिनी के जवान चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखकर भीड़ जुटने नहीं दे रहे थे. सभी चौक-चौराहों पर पुलिस व सेना के जवान तलाशी अभियान चलाकर बाइक व कार से आने-जानेवालों की तलाशी करते दिखे.
भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र : दिग्गजों ने डाले वोट
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निवास स्थान के पीछे स्थित जय हिंद भवन कम्युनिटी हॉल स्थित मतदान केंद्र में कालीघाट बलाका क्लब के कुछ सदस्य पहुंचे पर केंद्रीय बलों ने तत्काल ही वहां से उनलोगों को हटा दिया. वहां से कुछ ही दूरी पर स्थित मित्र इंस्टीच्यूशन में मीडियाकर्मियों की भीड़ लगी थी. वहां करीब 10 बजे सांसद अभिषेक बनर्जी अपने परिवार के साथ मतदान के लिए पहुंचे थे.
थोड़ी ही दूर जाने पर भवानीपुर से कांग्रेस उम्मीदवार दीपा दासमुंशी गुरुद्वारा संत कुटिया के पास चाय के लिए रुकीं. उन्होंने मीडिया से बात कर चुनाव में केंद्रीय बलों की भूमिका पर संतोष जाहिर किया. श्रीमती दासमुंशी ने कहा कि पहली बार इस तरह से लोग घर से बाहर आकर मतदान कर रहे हैं. खालसा हाइस्कूल, चक्रबेरिया हाइस्कूल में भी मतदान शांतिपूर्ण था. लोग शांति से मतदान कर अपने घर जाते दिखे.
महादेवी बिरला हाइस्कूल में वोट डालने पहुंचे उद्योगपति जेके सराफ ने कहा कि केंद्रीय बलों ने पूरी ईमानदारी से अपना काम पूरा किया है. हर वोटर को वोट देने का अवसर मिला है. यह एक अच्छी पहल है. इससे लोकतंत्र को और भी मजबूती मिलेगी. माॅर्डन हाइस्कूल मतदान केंद्र पर भी सुबह से ही लोग कतारों में खड़े दिखे. लोहापुल के पास आदि बालीगंज विद्यालय के पास मतदान कर निकले बुजुर्ग डीएन शर्मा ने कहा कि मतदान की व्यवस्था से उन्हें काफी खुशी है. पहले कभी इस तरह से मतदान नहीं देखा गया.
अगर पहले इस तरह की व्यवस्था होती, तो बहुत अच्छा होता. इस केंद्र पर पुलिस की सक्रियता काफी अच्छी देखी गयी. दुकानों को बंद रखने की सख्त हिदायत थी. रास्ते पर लोगों की भीड़ को जमा होने नहीं दिया जा रहा था. इस वजह से आॅटो चालकों के साथ पुलिस की झड़प भी हुई. वहां से निकल कर हुमायूं कबीर इंस्टीच्यूट की ओर जाने पर भी लोगों की कतारें देखने को मिली. महिला वोटर पूरे उत्साह के साथ वोट देने आयी थीं. कुछ वोटरों को स्लिप नहीं मिलने की वजह से परेशान देखा गया. प्रत्येक केंद्र पर आॅबजर्वर, रिटर्निंग आफिसर से लेकर थाना प्रभारी का मोबाइल नबंर लिखकर चिपकाया गया था.
वेस्ट बंगाल स्टेट हज कमेटी के कार्यालय में भी मतदान के लिए लंबी लाइन लगी थी. वहां के अधिकारी हाजी अब्दुल रउफ ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से यहां मतदान होता है. सरकार ने इस बार काफी अच्छी व्यवस्था की है. लोग पूरे उत्साह के साथ मतदान प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं. यहीं पर ड्यूटी में तैनात आंध्र प्रदेश के एक जवान ने बताया : हम सुबह छह बजे से ही ड्यूटी पर पहुंच कर मतदान को संपन्न कराने में लग जाते हैं. चुनाव आयोग के निर्देश का पालन करना ही हमारा दायित्व है.
कसबा क्षेत्र में गड़बड़ी की कोशिश नाकाम
कसबा चिल्ड्रेन एकेडमी में तैनात सेक्शन आफिसर कल्पना मुखर्जी ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. कुछ लोगों ने गड़बड़ी की कोशिश की पर सूचना मिलते ही उन्होंने कोशिश को नाकाम कर दिया. इसके अलावा इस इलाके में रात से ही से पुलिस इलाके के अपराधी छवि वाले लोगों की धर-पकड़ के लिए छापे मारी कर रही है.
जिसकी वजह से कभी गोलियों व बमों की आवाज से थर्राने वाले इस इलाके में पूरी शांति के साथ लोग मतदान केंद्र पर पहुंच कर अपना वोट देते दिखे. इस बार सुरक्षा बलों ने यहां सिर्फ भीतर ही नहीं बाहर भी मोर्चा संभाला हुआ था. हालांकि कई मतदाता सुरक्षा बलों द्वारा ज्यादतियों की शिकायत करते दिखे. यहां लोग सड़कों पर निकल पड़े थे. ऐसा लग रहा था कि मानो कोई पर्व या समारोह है. कसबा विधान सभा क्षेत्र राज्य के दमकल मंत्री जावेद खान का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें