श्री तिवारी ने कहा कि ममता ने केवल बंगाल की सत्ता हथियाने के लिए मां-माटी-मानुष का नारा दिया था. सत्ता हासिल होते ही वह राज्य के मां-माटी-मानुष को भूल गयीं, जिसका फल उन्हें इस विधानसभा चुनाव में मिलेगा. श्री तिवारी ने बंगाल की जनता से अाग्रह किया की यदि भाजपा को वोट करेंगे तो उन्हें विकास रूपी तोहफा मिलेगा. मंगलवार सुबह श्री किशोर ने 78 व 79 नंबर वार्ड में जनसंपर्क किया.
श्री गुप्ता ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने स्वच्छ भारत और शौचालय जैसी जनता की मुलभूत सुविधाओं के लिए खुद पहल की. इस दौरान जीतेंद्रमणि त्रिवेदी, शशिकांत शर्मा के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.