लोगों की मानें, तो यहां का चुनावी समर का ऊंट किसी भी करवट बैठने को तैयार है, इसलिए हर उम्मीदवार ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. यहां तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इंदिरा मैदान में आयोजित सभा में जूट मिलों की तालाबंदी का मुद्दा उठाया था. बुधवार को वह फिर से श्रीरामपुर के स्टेडियम मैदान में चुनावी सभा करनेवाली है. दूसरी तरफ, अब्दुल मन्नान के समर्थन में कई बड़ी सभा का आयोजन हो चुका है. मंगलवार को श्रीरामपुर मैदान में सोनिया गांधी ने भी सभा की. चापदानी में अंगस, डलहौसी और नार्थ ब्रूक के अलावा जीआइएस कॉटन मिल हैं.
Advertisement
चापदानी में रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद
हुगली. जिले के जूट उद्योगों से घिरा शहर का नाम है चापदानी. चापदानी में इस बार बंद नाॅर्थ जूट मिल के अलावा अन्य कई मुद्दे इस बार विधानसभा के चुनाव में उभर कर सामने आये हैं. इनमें कांग्रेस व वाम गंठबंधन के उम्मीदवार अब्दुल मन्नान ने बंद जूट मिल को ही अपना मुद्दा बनाया है, […]
हुगली. जिले के जूट उद्योगों से घिरा शहर का नाम है चापदानी. चापदानी में इस बार बंद नाॅर्थ जूट मिल के अलावा अन्य कई मुद्दे इस बार विधानसभा के चुनाव में उभर कर सामने आये हैं. इनमें कांग्रेस व वाम गंठबंधन के उम्मीदवार अब्दुल मन्नान ने बंद जूट मिल को ही अपना मुद्दा बनाया है, जबकि सत्तापक्ष तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार मुजफ्फर खान ने चापदानी में कॉलेज और एक अस्पताल बनाने को अपना प्रमुख मुद्दा बनाया है.
वहीं, भाजपा की राजकुमारी केशरी ने बैधवाटी में जीटी रोड पर रेलवे ओवर ब्रिज को अपना मुद्दा बनाकर चुनाव को रोमांचक स्थिति में ला दिया है. चौथी उम्मीदवार एसयूसीआइ की सीमा वर्द्धन भी जीत के लिए जी-जान लगा दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement