Advertisement
नंदीग्राम : चुनौती देने को गंठबंधन है तैयार
हल्दिया: भूमि अधिग्रहण आंदोलन को लेकर राज्य की राजनीति की सुर्खियों में रहनेवाला पूर्व मेदिनीपुर का नंदीग्राम इलाके से इस बार जिले के कद्दावर नेता व सांसद शुभेंदू अधिकारी खुद तृणमूल कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव की घोषणा से पहले गत दिसंबर महीने में ही नंदीग्राम से पार्टी के उम्मीदवार के […]
हल्दिया: भूमि अधिग्रहण आंदोलन को लेकर राज्य की राजनीति की सुर्खियों में रहनेवाला पूर्व मेदिनीपुर का नंदीग्राम इलाके से इस बार जिले के कद्दावर नेता व सांसद शुभेंदू अधिकारी खुद तृणमूल कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं.
चुनाव की घोषणा से पहले गत दिसंबर महीने में ही नंदीग्राम से पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर शुभेंदू अधिकारी के नाम की घोषणा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कर दी थी.
दूसरी ओर, भाकपा के उम्मीदवार कबीर मोहम्मद हैं. शुभेंदू अधिकारी नंदीग्राम आंदोलन में जोर-शोर से शामिल रहने के अपने इतिहास की बदौलत जीत की आस लगाये हुए हैं. नंदीग्राम आंदोलन को कई राजनीतिक विश्लेषक राज्य में सत्ता परिवर्तन की भूमि भी मानते हैं. श्री अधिकारी कहते हैं कि वह विकास के नाम पर ही जनता से वोट मांगेंगे. नंदीग्राम-1 व नंदीग्राम-2 ब्लॉक को लेकर यह विधानसभा क्षेत्र बना है. नंदीग्राम-1 में 10 व नंदीग्राम-2 में कुल सात पंचायत इलाके हैं. यहां के कुल मतदाताओं की संख्या दो लाख 30 हजार 541 है. विपक्षी उम्मीदवार सत्ताधारी दल के अत्याचार की घटनाओं को सामने रखकर जीत हासिल करने की तैयारी कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement