कोलकाता: जैसे-जैसे मकर संक्रांति नजदीक आ रहा है, कोलकाता के आउटराम घाट में गंगा सागर तीर्थयात्रियों का आना शुरू हो गया है. वहीं, सामाजिक व स्वयंसेवी संस्थाएं भी सेवा कार्य में जुट गयी है.
गुरुवार को भी काफी संख्या में तीर्थयात्री आउटराम घाट पहुंचे. गौरतलब है कि गंगासागर के पुण्य स्नान के लिए सबसे पहले देश के विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या में तीर्थयात्री आउटराम घाट पहुंचते हैं, फिर यहां से गंगासागर के लिए रवाना होते हैं. तीर्थयात्रियों के साथ मेले में औघड़ साधु, संतो एवं महात्माओं का भी जमावड़ा हो रहा है.
गुरुवार को राज्य सरकार के मंत्री सुब्रत मुखर्जी, दमकल मंत्री जावेद खान, सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय, मेयर परिषद सदस्य देवाशीष कुमार सहित कई नेताओं ने आउटराम घाट में तीर्थयात्री सेवा शिविर का जायजा लिया. वहीं, इस बार राज्य सरकार, केएमसी व कोलकाता पुलिस के कैंप के साथ लगभग 35 समाजसेवी संगठनों द्वारा सेवा शिविर लगाया गये हैं. गुरुवार तक लगभग एक दर्जन सेवा शिविर तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए शुरू कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश देशवारी समाज
हर वर्ष की भांति इस बार भी उत्तर प्रदेश देशवारी समाज की ओर से आउटराम घाट में सेवा शिविर लगाया गया है. शिविर का उदघाटन सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने किया. मौके पर कोलकाता पुलिस के स्पेशल सीपी-1 आइपीएस डॉ सुधीर मिश्र, साहित्कार डॉ प्रेम शंकर त्रिपाठी, कोलकाता पुलिस के पूर्व आयुक्त दिनेश चंद वाजपेयी, संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र द्विवेदी, संरक्षक व संयुक्त समिति के अध्यक्ष तारकनाथ त्रिवेदी, समाजसेवी सुरेश पांडेय, दरोगा सिंह, गणोश शंकर तिवारी, पत्रकार राजेंद्र वाजपेयी सहित अन्य लोग उपस्थित थे. सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि हमारी सरकार आउटराम घाट से लेकर गंगासागर मेला तक तीर्थयात्रियों को हर संभव सहयोग, सुरक्षा व सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है. सचिव निलेश तिवारी ने बताया कि आगामी 17 जनवरी तक यह सेवा शिविर जारी रहेगा. यहां रहने, खाने-पीने की व्यवस्था 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. शिविर की सफलता में सह सचिव राजेश मिश्र, जितेंद्र शुक्ला, शिविर प्रबंधक जय करण त्रिवेदी, ओम प्रकाश शुक्ला व अन्य सक्रिय हैं.
प्रांतीय जायसवाल समाज
प्रांतीय जायसवाल समाज के शिविर का उदघाटन लालता प्रसाद जायसवाल ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय, समाजसेवी संजय जायसवाल, समारोह अध्यक्ष रतन अग्रवाल, द्वारका प्रसाद जायसवाल, शांतिलाल जैन, फरजाना आलम, रामलगन जायसवाल, संस्था के अध्यक्ष सुदामा जायसवाल, सचिव नंद किशोर जायसवाल, संरक्षक अवधेश साव व अन्य उपस्थित थे.
श्री कालिका देवी सेवा समिति
कलकत्ता श्री कालिका देवी समिति के शिविर का उदघाटन गुरुवार को श्री श्री 1008 स्वामी हरिचैतन्य ब्रह्मचारी महाराज ने किया. मौके पर प्रधान अतिथि बिहार के पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार, समिति के चेयरमैन अमरचंद अग्रवाल, प्रधान वक्ता उमेश राय, समारोह अध्यक्ष आत्माराम अग्रवाल, स्वागताध्यक्ष रामसागर द्विवेदी, नरेंद्र प्रसाद तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे. आगामी 16 जनवरी तक यह शिविर चलेगा. शिविर की सफलता में अध्यक्ष अवध बिहारी द्विवेदी, सचिव उमाशंकर पांडेय, कोषाध्यक्ष राम समझ पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष व शिविर संरक्षक अंबिका प्रसाद शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष लालजी पांडेय, आनंदेश्वर तिवारी, संयोजक गायत्री प्रसाद शुक्ला, राम किशोर तिवारी, सह संयोजक राम शंकर दूबे, दिनेश पांडेय सहित अन्य लोग सक्रिय हैं.
इसके अलावा बेस्ट बंगाल यादव समाज के तीर्थ यात्री सेवा शिविर के उदघाटन समारोह में राज्य सरकार के मंत्री सुब्रत मुखर्जी, मेयर परिषद सदस्य देवाशीष कुमार ने पहुंच कर झंडोत्तोलन किया. साथ ही मंत्री ने पीएचइ के कैंप का भी आज से विधिवत उदघाटन कर दिया. साथ ही आज बुंदेल अग्रहरी समाज के शिविर का भी उदघाटन किया गया.