कोलकाता: मध्यमग्राम घटना व राज्य में महिलाओं से अत्याचार के खिलाफ प्रदेश भाजपा सहयोग सेल की संयोजिका माधवी अग्रवाल की अगुवाई में करीब 20 भाजपा समर्थकों द्वारा जारी अनशन गुरुवार को खत्म हो गया. उत्तर 24 परगना के बैरकपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक बुधवार को सुबह दस बजे यह अनशन गुरुवार सुबह दस बजे तक चला. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भाजपा समर्थकों व स्थानीय लोगों ने घटना की निंदा का अनशन का समर्थन किया.
साथ ही अनशन स्थल पर लगे हस्ताक्षर पट पर क्षेत्र के हजारों लोगों ने मध्यमग्राम घटना के के खिलाफ अपना हस्ताक्षर किया. अनशन में भाजपा के बैरकपुर जिला अध्यक्ष अशोक दास, मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ राय चौधरी, टीटागढ़ मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार गुप्ता, गारूलिया मंडल युवा मोरचा अध्यक्ष भोला साव, जिला युवा मोरचा महासचिव सर्वेश्वर प्रधान, नार्थ बैरकपुर युवा मोरचा अध्यक्ष अजय कुमार वाजपेयी सहित अन्य लोग बैठे थे.
माधवी अग्रवाल ने कहा कि अगर पीड़िता के परिवार के साथ सरकार व प्रशासन ने न्याय नहीं किया व उचित सजा दोषियों को नहीं मिली तो हम भाजपाई आने वाले दिनों में इससे भी बढञ आंदोलन पर उतरेंगे. आवश्कता पर तो एक दिन का नहीं सात दिन का अनशन किया जायेगा.