दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी, इतने बड़े नेता, वे आपको बंगाल में कभी नहीं दिखेंगे. वे राज्य के बारे में पूछते तक नहीं हैं. अब वे यहां घूम रहे हैं और मेरे बारे में झूठी बातें फैला रहे हैं.’ उन्होंने दावा किया, ‘भाजपा दिल्ली से पुलिस भेजकर (चुनाव के लिए) हमें डराने का प्रयास कर रही है. मैं पुलिस को दोष नहीं देती. वे (भाजपा) आपातकाल से ज्यादा की घोषणा कर रहे हैं.’
ममता ने गरजते हुए कहा, ‘वे दिल्ली (केंद्र सरकार) को नहीं चला पा रहे हैं. वे सिर्फ हिंदू-मुसलमान विभाजन पैदा करते हैं और तनाव बढ़ाते हैं. जब चुनाव आता है तो वे डराने का प्रयास करते हैं. वे सभी राज्य सरकारों को बरखास्त करना चाहते हैं. अन्य राज्य स्वीकार कर सकते हैं, लेकिन बंगाल नहीं.’ यह दावा करते हुए कि माकपा और कांग्रेस के साथ मोदी के मधुर संबंध हैं, ममता ने कहा, ‘जनता के सामने मोदी का कांग्रेस विरोध और कुछ नहीं बल्कि आंखों में धूल झोंकना है.’
प्रदेश में 30 अप्रैल को होने वाले महत्वपूर्ण पांचवें चरण के मतदान से पहले तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे केंद्रीय बलों से न डरें.