18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण कोलकाता : 113 कंपनियों की निगरानी में होगा चुनाव

कोलकाता. 30 अप्रैल को कोलकाता में होनेवाले दूसरे चरण व राज्य में पांचवे चरण के चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. कोलकाता में इसे लेकर मंगलवार से ही नाका चेकिंग जारी है. कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पहले से कोलकाता में केंद्रीय बल की पांच कंपनियां नाका चेकिंग व इलाके में गश्त […]

कोलकाता. 30 अप्रैल को कोलकाता में होनेवाले दूसरे चरण व राज्य में पांचवे चरण के चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. कोलकाता में इसे लेकर मंगलवार से ही नाका चेकिंग जारी है. कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पहले से कोलकाता में केंद्रीय बल की पांच कंपनियां नाका चेकिंग व इलाके में गश्त लगाने का काम कर रही हैं.

लालबाजार के अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार रात से ही दक्षिण कोलकाता के विभिन्न इलाकों में नाका चेकिंग की जा रही है. केंद्रीय बल की कुल 113 कंपनियों के जवान लगातार इलाके में गश्त लगा रहे हैं. किसी भी संदिग्ध को देखने पर उससे पूछताछ हो रही है. उसका पहचान पत्र देखा जा रहा है.

दक्षिण कोलकाता में 30 अप्रैल को कुल 1804 पोलिंग प्रेमिसेस के अंदर स्थित 2807 बूथ पर चुनाव होगा. यहां इलाके के लोगों का मनोबल बढ़ाने की पूरी कोशिश की जा रही है. प्रत्येक इलाके के थानों के असामाजिक तत्वों को चुनाव के पहले गिरफ्तार करने का भी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है. लगातार इलाके में छापेमारी की जा रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बुधवार से सुरक्षा व्यवस्था इन इलाकों में और भी कड़ी कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें