चुनाव आयोग के अधिकारी देवश्री के घर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. मारपीट एवं धमकी के बावजूद चुनाव अधिकारियों के एक दल की निगरानी में देवश्री ने मतदान केंद्र जाकर अपना वोट डाला. इस घटना के आरोप में कुल पांच तृणमूल समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं तृणमूल ने आरोपों से इनकार किया है.
Advertisement
बीजपुर में वाममोरचा के समर्थक के घर पर हमला
कोलकाता. विधानसभा के चौथे चरण के मतदान में बीजपुर में विधानसभा में अशांति का माहौल देखा गया. बीजपुर के हालीशहर इलाके में वाममोरर्चा समर्थक के परिवार के ऊपर हमला कर घर के लोगों के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया गया. यहां तक की हमला करनेवालों ने तीन साल के बच्चे को भी नहीं […]
कोलकाता. विधानसभा के चौथे चरण के मतदान में बीजपुर में विधानसभा में अशांति का माहौल देखा गया. बीजपुर के हालीशहर इलाके में वाममोरर्चा समर्थक के परिवार के ऊपर हमला कर घर के लोगों के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया गया. यहां तक की हमला करनेवालों ने तीन साल के बच्चे को भी नहीं छोड़ा. बच्चे को लाठी से पीट कर घायल कर दिया. बच्चे की माॅ देवश्री घोष ने इस घटना के पीछे तृणमूल समर्थक अपराधियों का हाथ होने का आरोप लगाया है.
इंजीनियरिंग के छात्र को पीट कर किया घायल
बीजपुर विधानसभा केंद्र के हालीशहर इलाके के बूथ संख्या 55 पर एक माकपा समर्थक इंजीनियरिंग छात्र को पीट-पीट कर घायल कर दिया गया. उक्त छात्र का नाम ऋषभ मंडल बताया गया है. पीड़ित ने इस घटना में तृणमूल समर्थकों का हाथ होने का आरोप लगाया है. सुबह 11 बजे के करीब वोट देने जाने के दाैरान पहले कुछ लोगों ने मतदान केंद्र पर जाने से उसे रोका गया. रोके जाने के बावजूद बात न मानने पर बदमाशों ने उसे पीट कर घायल कर दिया. इस घटना में को ऋषभ के सिर व हाथ में गंभीर चोटें आयी हैं. पीड़ित की ओर से घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement