कोलकाता समेत राज्य के अधिकतर इलाके जबरदस्त लू की चपेट में हैं. सवेेरा होते ही गरम हवा बहने लगती है. घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. सबसे बुरा हाल पुरुलिया, बांकुड़ा, वीरभूम, पश्चिम मेदिनीपुर, बर्दवान जिले का है. बांकुड़ा जिले में तो पिछले कई दिनों से उच्चतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. अलीपुर मौसम विभाग का कहना है कि इस स्थिति में फिलहाल कोई बदलाव होने की संभावना बेहद कम ही है.
महानगर का हाल भी बेहाल है. रविवार को शहर का उच्चतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो सामान्य से अधिक था. मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल में बारिश हाेने की भविष्यवाणी एक बार फिर से की है. हालांकि यह भविष्यवाणी कई दिनों से हो रही है, पर उत्तर बंगाल के किसी इलाके में बारिश होने की खबर अभी तक नहीं मिली है. पर दक्षिण बंगाल के मुकाबले दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, सिलिगुड़ी, कूचबिहार जिलों का मौसम काफी बेहतर है.