23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झुलस रहा है बंगाल, बारिश का नामोनिशान नहीं

कोलकाता : पूरा पश्चिम बंगाल इन दिनों जैसे झुलस रहा है. एक तरफ चुनावी माहौल की गरमी है तो दूसरी आेर गरमी ने अपना प्रचंड रूप दुनिया के सामने पेश कर रखा है. मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल महानगर समेत पूरे दक्षिण बंगाल व शिल्पांचल को गरमी के प्रकोप से राहत मिलने की […]

कोलकाता : पूरा पश्चिम बंगाल इन दिनों जैसे झुलस रहा है. एक तरफ चुनावी माहौल की गरमी है तो दूसरी आेर गरमी ने अपना प्रचंड रूप दुनिया के सामने पेश कर रखा है. मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल महानगर समेत पूरे दक्षिण बंगाल व शिल्पांचल को गरमी के प्रकोप से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है.

कोलकाता समेत राज्य के अधिकतर इलाके जबरदस्त लू की चपेट में हैं. सवेेरा होते ही गरम हवा बहने लगती है. घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. सबसे बुरा हाल पुरुलिया, बांकुड़ा, वीरभूम, पश्चिम मेदिनीपुर, बर्दवान जिले का है. बांकुड़ा जिले में तो पिछले कई दिनों से उच्चतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. अलीपुर मौसम विभाग का कहना है कि इस स्थिति में फिलहाल कोई बदलाव होने की संभावना बेहद कम ही है.

अर्थात आने वाले कई दिनों तक पश्चिम बंगाल के अधिकतर जिले इसी तरह गरमी व लू की चपेट में बने रहेंगे. विशेषज्ञों के अनुसार झारखंड, बिहार व आेड़िशा से आ रही गरम हवा के कारण राज्य में गरमी ने अपना विकराल रुप बना रखा है.

महानगर का हाल भी बेहाल है. रविवार को शहर का उच्चतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो सामान्य से अधिक था. मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल में बारिश हाेने की भविष्यवाणी एक बार फिर से की है. हालांकि यह भविष्यवाणी कई दिनों से हो रही है, पर उत्तर बंगाल के किसी इलाके में बारिश होने की खबर अभी तक नहीं मिली है. पर दक्षिण बंगाल के मुकाबले दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, सिलिगुड़ी, कूचबिहार जिलों का मौसम काफी बेहतर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें