उन्होंने घर-घर जा कर मतदाताओं से विकास का वादा दिलाते हुए भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाने का आग्रह किया. इस दौरान श्री हुसैन ने कार्यकर्ताओं व समर्थकों का उत्साह बढ़ाया और अवध किशोर गुप्ता से काफी देर बातचीत की और प्रचार पर संतोष जताया.
उन्होंने कहा कि राज्य की जनता तृणमूल कांग्रेस से कितनी तंग आ गयी है, यह 19 मई यानी मतगणना के बाद सबको मालूम पड़ जायेगा. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर मतदाताओं से भाजपा को वोट देने की अपील की. कार्यक्रम में तुषार मजूमदार, राजीव मजूमदार, प्रदीप मजूमदार, तापस पाल, और नंबर वार्ड में हुई चुनावी सभा में भगवान झा, रतन सिंह, शंभु साव और सोनू केशरी उपस्थित रहे.