Advertisement
मसूद आलम खान, तृणमूल नेता
मैथ्यू सैमुअल के खुलासे से तृणमूल कांग्रेस चिंतित कोलकाता : नारद स्टिंग ऑपरेशन को अंजाम देनेवाले मैथ्यु सैमुअल के खुलासे से तृणमूल कांग्रेस की चिंताएं बढ़ गयी हैं, क्योंकि नारद स्टिंग ऑपरेशन की वजह से पार्टी की लोकप्रियता काफी कम हुई है. ऐसे में इससे बाहर निकलने के लिए तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने समाधान सूत्र […]
मैथ्यू सैमुअल के खुलासे से तृणमूल कांग्रेस चिंतित
कोलकाता : नारद स्टिंग ऑपरेशन को अंजाम देनेवाले मैथ्यु सैमुअल के खुलासे से तृणमूल कांग्रेस की चिंताएं बढ़ गयी हैं, क्योंकि नारद स्टिंग ऑपरेशन की वजह से पार्टी की लोकप्रियता काफी कम हुई है. ऐसे में इससे बाहर निकलने के लिए तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने समाधान सूत्र ढूंढना शुरू कर दिया है. इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पार्थ चटर्जी, सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय व उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने बैठक की.
हालांकि बैठक में हुई बातों पर नेताओं ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया, लेकिन पार्थ चटर्जी ने मैथ्यु सैमुअल द्वारा किये गये संवाददाता सम्मेलन को ब्लैकमेल व साजिश करार दिया. उन्होंने कहा कि लगातार दो बार चुनाव के ठीक पहले इस स्टिंग ऑपरेशन को क्यों पेश किया जा रहा है, इसके पीछे जरूर कोई राज है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नारद स्टिंग ऑपरेशन के संबंध में हाइकोर्ट में मामला चल रहा है, लेकिन उसके बाद भी क्यों इस विषय को लेकर शोर मचाया जा रहा है. उन्होंने इसमें विरोधी पार्टियों का हाथ होने की आशंका जाहिर की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement