29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी दावंपेंच में फंसी तृणमूल, पीएम के फोटो में जालसाजी का आरोप

फोटो में छेड़छाड़ कर राजनाथ को करात को मिठाई खिलाते दिखाया गया कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस अब फोटो विवाद में फंसती नजर आ रही है. शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने यह दिखाने के िलए कि भाजपा का माकपा व कांग्रेस के नेताओं से मधुर संबंध हैं, कुछ फोटो जारी किये. […]

फोटो में छेड़छाड़ कर राजनाथ को करात को मिठाई खिलाते दिखाया गया
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस अब फोटो विवाद में फंसती नजर आ रही है. शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने यह दिखाने के िलए कि भाजपा का माकपा व कांग्रेस के नेताओं से मधुर संबंध हैं, कुछ फोटो जारी किये. एक फोटो में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह माकपा के पूर्व महासचिव प्रकाशकरात को मिठाई खिलाते नजर आ रहे हैं. अन्य फोटो में भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के साथ माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सोनिया गांधी नजर आ रही हैं.
ब्रायन ने तृणमूल दफ्तर में ये फोटो जारी किये. इसके तत्काल बाद भाजपा ने आरोप लगाया कि फोटो से छेड़छाड़ की गयी है. भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि जिस फोटो में राजनाथ सिंह को प्रकाश करात को मिठाई खिलाते दिखाया गया है, दरअसल इसमें राजनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुंह मीठा करा रहे हैं.
भाजपा नेता ने कहा कि जालसाजी कर फोटो के साथ छेड़छाड़ की गयी है. रविवार को भाजपा पुलिस की अपराध शाखा (क्राइम ब्रांच) से शिकायत करेगी. उन्होंने कहा कि तृणमूल की चालाकी पकड़ी गयी है. यह पार्टी सत्ता पाने के िलए कुछ भी कर सकती है. उधर, माकपा के पूर्व महासचिव प्रकाश करात ने कहा कि उन्हें अभी राजनाथ सिंह से मिठाई खाने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ है.
तृणमूल कांग्रेस द्वारा पेश किया गया यह फोटो दरशाता है कि यह चालबाजों की पार्टी है, जो सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. यह एक गंभीर अपराध है. भाजपा पुलिस से शिकायत करेगी.
सिद्धार्थनाथ सिंह, प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी
मुझे अभी राजनाथ सिंह से मिठाई खाने का सौभाग्य हासिल नहीं हुआ है. फोटो में इस तरह छेड़छाड़ अनैतिक है.
प्रकाश करात, माकपा के पूर्व महासचिव
डेरेक ने वापस लिया विवादित फोटो
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने फर्जी फोटो जारी करने की घटना को स्वीकारते हुए कहा कि शनिवार को उन्होंने कुल छह फोटो जारी किये थे, जिसमें से एक फोटो फर्जी था. उस फोटो के साथ छेड़छाड़ हुई थी. इसलिए एक फोटो को हटा लिया गया है. यह जानकारी उन्होंने सोशल ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर के माध्यम से दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें