Advertisement
दो मई को कूचबिहार में मोदी और ममता की जनसभा
कूचबिहार : 5 मई को पांचवें चरण के तहत उत्तर बंगाल के एक मात्र कूचबिहार जिले में मतदान होना है. 2 मई की शाम को तीन बजे जिले में चुनाव प्रचार का शोर थम जायेगा.इसी दिन भाजपा के स्टार प्रचारक व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे़ इसी दिन राज्य की मुख्यमंत्री व […]
कूचबिहार : 5 मई को पांचवें चरण के तहत उत्तर बंगाल के एक मात्र कूचबिहार जिले में मतदान होना है. 2 मई की शाम को तीन बजे जिले में चुनाव प्रचार का शोर थम जायेगा.इसी दिन भाजपा के स्टार प्रचारक व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे़ इसी दिन राज्य की मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी भी अपने उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगी. राजनीति के इन दो बड़ी हस्तियों के एक ही दिन सभा होने से जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गयी है़ हांलाकि प्रशासन काफी है.
दूसरी तरफ प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के सुरक्षा एंजेसियों के कंधो पर भी काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी. इस बीच,इन दो दिग्गत नेताओं की जनसभा को लेकर आम नागरिक भी दुविधा में हैं. इनको यह समझ में नहीं आ रहा है कि किसकी जनसभा में जायेंगे़ दोनों राजनीतिक पार्टियों में भीड़ इकठ्ठा करने की प्रतिस्पर्धा है. किसकी जनसभा में अधिक भीड़ होती है,यह देखना काफी रोमांचक होगा.
दूसरी तरफ, जिला भाजपा नेता कुछ अशंकित हैं. इन नेताओं ने मोदी जनसभा में आने वाले लोगों को रोकने की आशंका जतायी है़ इनका कहना है कि तृणमूल के लोग भाजपा समर्थकों को रोक सकते हैं. इधर तृणमूल ने भाजपा के आरोपों का खंडन किया है.
तृणमूल नेताओं का कहना है कि किसी राजनीतिक पार्टी की जनसभा में समस्या पैदा करना तृणमूल की नीति नहीं है. प्रशासन का दावा है कि एक ही दिन दो बड़े नेताओं की जनसभा में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी. प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.
दूसरी ओर एक ही दिन दोनों ही हेवीवेट नेताओं की जनसभा से सबसे अधिक समस्या दोनों ही पार्टी के जिला नेतृत्व को हो रही है.
जनसभा में भीड़ इकट्ठा करना दोनों ही पार्टियों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गयी है. दोनों ही पार्टियों के जिला नेता भीड़ इक्ठ्ठी करने के लिये राणनीति बनाने में ब्यस्त हैं. अधिक से अधिक लोगों की भीड़ जुटाना दोनों ही पार्टियों के नेताओं का लक्ष्य है. बाहरी लोगों को भीड़ में शामिल करने का खामियाजा भी भुगतना पर सकता है. जिनकी सभा में भीड़ कम होगी उनकी लोकप्रियता पर भी सवाल खड़ा हो जायेगा.
दक्षिण कूचबिहार के भाजपा उम्मीदवार निखिल रंजन दे ने कहा कि मोदी की जनसभा में काफी भीड़ होगी. उनकी सभा में शामिल होने के लिये जिले के विभिन्न स्थानों से समर्थक उपस्थित होंगे़ उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा समर्थकों के आने में समस्या हो,इसके लिये राज्य की सत्ताधारी पार्टी जरूरत से अधिक संख्या में बस, लॉरी आदि की बुकिंग करा सकती है.
तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रवींद्रनाथ घोष ने कहा कि तृणमूल ऐसी राजनीति में विश्वास नहीं करती. तृणमूल एक गणतांत्रिक पार्टी है, दूसरी राजनीतिक पार्टियों की जनसभाओं में समस्या उत्पन्न करने जैसी ओछी हरकत नहीं करती. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा को ऐसा संदेह है तो मोदी की सभा रद्द कर दे.
जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार यादव ने कहा कि प्रशासन को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है. दोनों की सभा में वैसे ही स्पेश्ल फोर्स मौजूद होंगे. इसके अतिरिक्त दोनों की अपनी सुरक्षा ऐजेंसी है. जरूरत होगी तो हम बाहर से फोर्स ला सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement