18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर वोट में परिवर्तन लाने की शक्ति

कोलकाता. प्रभात खबर के विशेष जागरूकता अभियान ‘लोकतंत्र की बढ़ायें शान, आप जरूर करें मतदान’ के तहत बुधवार को प्रभात खबर की टीम हावड़ा के सलकिया इलाके में पहुंची. लोगों ने जागरूकता कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कमल किशोर मलहोत्रा ने कहा कि हमारा देश लोकतांत्रिक है और इसे मजबूत करने के लिए चुनाव […]

कोलकाता. प्रभात खबर के विशेष जागरूकता अभियान ‘लोकतंत्र की बढ़ायें शान, आप जरूर करें मतदान’ के तहत बुधवार को प्रभात खबर की टीम हावड़ा के सलकिया इलाके में पहुंची. लोगों ने जागरूकता कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
कमल किशोर मलहोत्रा ने कहा कि हमारा देश लोकतांत्रिक है और इसे मजबूत करने के लिए चुनाव में मतदान करना हर नागरिक का कर्तव्य है. यदि हम मतदान करेंगे, तभी देश में सुशासन आयेगा. हर वोट में परिवर्तन लाने की शक्ति होती है.
राधेश्याम पुरी कहते हैं कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति को वोट देना आवश्यक होना चाहिए. देखा जाता है कि कई लोग वोट के दिन घर में रहना पसंद करते हैं. कुछ लोग वोटवाले दिन को फिल्म देख कर या फिर किसी पर्यटन स्थल पर जाकर बिताना पसंद करते हैं. उन्हें यह चुनाव बेकार का पचड़ा लगता है. उन्हें नहीं मालूम कि ऐसा कर वे अपना अधिकार ही खो रहे हैं.
धर्मनारायण चौबे कहते हैं कि पहले नेता का अर्थ एक बुद्धिमान और दूसरों के हक की लड़ाई लड़नेवाला माना जाता था, लेकिन आज के नेता ऐसा नहीं होते. उन्हें तो बस अपनी परवाह होती है.
श्याम सुंदर मलहोत्रा कहते हैं कि राजनीति हर समस्या का समाधान हो सकती है, बशर्ते उसे ईमानदारी की जाये. आज कई नेता ऐसे हैं, जिन्होंने अपने वसूलों से कभी समझौता नहीं किया. आज उन्हीं के बल पर लोकतंत्र कायम है.
रितेश कुमार सिंह कहते हैं कि लोकतंत्र में सभी को वोट देने का अधिकार है, लेकिन हर बार हम लोकतंत्र की हत्या होते देखते हैं. यदि आज सभी लोग अपने मतदान का इस्तेमाल कर पायें, तो शायद बुरे प्रत्याशी कभी भी विजयी नहीं हो पायें.
सुजीत सिंह कहते हैं कि इस कंप्यूटर के युग में मतदान को भी डिजिटल कर देना चाहिए. इंटरनेट के माध्यम से वोट करने पर मतदान भयमुक्त और साफ-सुथरा हो सकता है.
प्रदीप मुखर्जी का कहना है कि चुनाव देश का सबसे बड़ा पर्व है. इसमें सभी को हिस्सा लेना चाहिए. जो लोग इसमें हिस्सा नहीं लेते, वे देश के निर्माण में योगदान देने से वंचित रह जाते हैं.
प्रेम मलहोत्रा ने कहा : मैं इस वर्ष अपना पहला वोट दूंगा. वोट नहीं देने का मुझे मलाल रहता था. मैं काफी उत्साहित हूं कि देश के इस लोकतंत्र के पर्व में इस बार मैं भी अपना योगदान दे पाऊंगा.
सोमेन भट्टाचार्या कहते हैं कि देश में यदि सुशासन लाना है, तो उसके लिए हमें बड़ी संख्या में मतदान करना होगा. यह सही है कि कुछ लोग गोली-बम चला कर लोगों को डराते हैं. पर, भले लोगों की संख्या ज्यादा है और सभी लोग वोट देंगे, तो निश्चित रूप से कोई भला उम्मीदवार चुना जायेगा.
सुभाष सिंह कहते हैं कि वोटर कार्ड बनाने की प्रक्रिया को और सरल बनाने की जरूरत है, जिससे आम व्यक्ति भी इसे आसानी से बनवा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें