11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध करने पर सरकार कहती है चुप रहो : विमान

कोलकाता: विरोध कोरलेइ ओरा बोले, चुप.. चोप्प, चुप कोरे थाकुन यानी विरोध करने पर ही वे (तृणमूल सरकार) कहते हैं चुप रहो. लेकिन वामपंथियों और आम लोगों को कितना चुप करायेगी तृणमूल सरकार? सभा को संबोधित करते हुए यह बात राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने कहीं. मध्यमग्राम दुष्कर्म कांड की निंदा करते […]

कोलकाता: विरोध कोरलेइ ओरा बोले, चुप.. चोप्प, चुप कोरे थाकुन यानी विरोध करने पर ही वे (तृणमूल सरकार) कहते हैं चुप रहो. लेकिन वामपंथियों और आम लोगों को कितना चुप करायेगी तृणमूल सरकार? सभा को संबोधित करते हुए यह बात राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने कहीं.

मध्यमग्राम दुष्कर्म कांड की निंदा करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने में असफल रही हैं. कानून व व्यवस्था की स्थिति चरमरा रही है. उत्तर बंगाल में अलगाववादी ताकतें मजबूत हो रही हैं.

राजनीति से ऊपर उठ कर काम करे पुलिस : गौतम देव : आला नेता गौतम देव ने मध्यमग्राम कांड में तृणमूल सरकार की भूमिका निरंकुश बताते हुए पुलिस के रवैये पर भी सवाल उठाये. कहा : राज्य की महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं. ऐसी घटनाओं को खत्म करने के लिए जनचेतना जरूरी है. उन्होंने मांग की कि पुलिस प्रशासन राजनीति से ऊपर उठ कर कार्य करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें