418 उम्मीदवारों में से 56 विधायक हैं, जो फिर चुनाव में प्रतिद्वंद्विता कर रहे हैं. राज्य विधानसभा की कुल 294 सीटों में से 105 सीटों पर दो चरणों में मतदान हो चुका है. चुनाव आयोग ने कड़ी सुरक्षा में मतदान कराने की तैयारी की है. तीसरे चरण में केंद्रीय बलों की लगभग 700 कंपनियां तैनात रहेंगी. प्रत्येक मतदान केंद्र पर केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे.
Advertisement
बंगाल विधानसभा चुनाव : तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार थमा
कोलकाता. राज्य विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव के लिए 62 सीटों पर मंगलवार को प्रचार थम गया. बर्दवान, कोलकाता, मुर्शिदाबाद व नदिया जिले की 62 सीटों पर गुरुवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. इस चरण के चुनाव में 418 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें 33 महिलाएं हैं. […]
कोलकाता. राज्य विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव के लिए 62 सीटों पर मंगलवार को प्रचार थम गया. बर्दवान, कोलकाता, मुर्शिदाबाद व नदिया जिले की 62 सीटों पर गुरुवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. इस चरण के चुनाव में 418 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें 33 महिलाएं हैं.
राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दिब्येंदू सरकार ने बताया कि राज्य पुलिस के 25 हजार से अधिक जवान भी सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे. जिन लोगों को बतौर समस्या पैदा करने वालों के तौर पर चिह्नित किया गया है उन सभी को नजरबंद किया गया है तथा उनमें से 10 को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. सरकार ने बताया कि 1 दिसंबर 2015 से चुनाव वाले इन क्षेत्रों में कुल 28,715 गैर जमानती वारंट क्रियान्वित किये गये. इनमें से 2028 अभी भी लंबित हैं.
सुरक्षा के मद्देनजर कार्रवाई
5,51,548 लीटर शराब जब्त की गयी. नौ लाख दो हजार एक सौ के नकली नोट जब्त किये गये. सुरक्षा बलों ने 456 अवैध हथियार पकड़े हैं. 529 कारतूस भी बरामद हुआ है. 2624 बम बरामद किये गये. 348.750 किलो विस्फोटक भी जब्त किया गया.
फ्लाइंग स्क्वायड ने 40.37 लाख, स्टैटिक सर्विलांस ने एक करोड़ 16 लाख 19 हजार नगदी जब्त की गयी है. चुनाव के परिचालन के लिए रिजर्व समेत 18930 इवीएम और 1214 वीवीपैट का इस्तेमाल किया जायेगा. सुरक्षा के तहत 194 आरटी मोबाइल, 100 एचआरएफएस मोबाइल, 236 क्विक रिस्पॉन्स टीम, 196 एमसी मोबाइल टीम, 190 फ्लाइंग स्क्वायड, 197 स्टैटिक सर्विलांस टीम की सेवाएं ली जायेगी. 220 नाका प्वाइंट रहेंगे.
62 सीटों के लिए 418 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा
जिलेवार सीट व प्रत्याशी
जिला सीट उम्मीदवार
मुर्शिदाबाद 22 169
नदिया 17 108
कोलकाता उत्तर 7 58
बर्दवान 16 83
चुनावी आंकड़े
कुल मतदाता : 1,37,13,594
पुरुष मतदाता : 71,34,107
महिला मतदाता : 65,79,331
पोलिंग स्टेशन : 16461
संवेदनशील केंद्र : 6095
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement