कोलकाता. श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में सावित्री देवी बंसल चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से लिफ्ट के उदघाटन समारोह में उदघाटनकर्ता समाजसेवी श्याम सुंदर बेरीवाल, प्रधान अतिथि समाजसेवी सत्यनारायण देवरालिया, सुरेश बंसल (जहाजगढ़िया), देवी प्रसाद ककरानिया, विश्वनाथ सेकसरिया एवं अतिथियों का स्वागत संयोजक हेमचंद अग्रवाल, अनिल चौधरी, महावीर प्रसाद अग्रवाल, गिरधारीलाल मस्करा, संतोष पसारी एवं कार्यकर्ताओं ने किया.
समारोह अध्यक्ष समाजसेवी दीनदयाल गुप्ता ने मानव सेवा के लिए प्रेरणा देते हुए कहा कि हॉस्पिटल, गोशाला एवं सेवाकेंद्रों में जन कल्याण की भावना निहित होनी चाहिए. कर्मों के संकीर्तन में हो, सबसे ऊंचा स्वर सेवा का सेवा गीत के पश्चात समाजसेवी पुष्करलाल केडिया ने पूर्वजों द्वारा संस्थापित हॉस्पिटल की निरंतर प्रगति के लिए सहयोगी दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया. हॉस्पिटल के अध्यक्ष बनवारीलाल सोती एवं प्रधान सचिव सत्यनारायण गुप्ता ने हॉस्पिटल में चिकित्सा सेवाओं में नवीनीकरण की जानकारी दी तथा डॉक्टर्स एवं कर्मचारियों की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की. समारोह का संचालन सुधीर गुप्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन राधेश्याम सोनी ने किया. सुरेंद्र अग्रवाल, रामनाथ अग्रवाल, दीपक बंका,भीमसेन अग्रवाल, अविनाश गुप्ता, विनोद जालान, जगमोहन बागला एवं कार्यकर्ता सक्रिय रहे.