21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘लोकतंत्र की बढ़ायें शान, आप जरूर करें मतदान’ में बोली जगदल व बिराटी की जनता, आम जनता की हो प्रतिनिधि तक पहुंच

कोलकाता. प्रभात खबर की अनोखी पहल ‘लोकतंत्र की बढ़ायें शान, आप जरूर करें मतदान’ के तहत शनिवार को बैरकपुर विधानसभा क्षेत्र के टीटागढ़ स्टेशन रोड इलाके में मतदाताओं ने अपने विचार व्यक्त किये. प्रभात खबर के अभियान में लोगों ने बढ़ कर भाग लिया और कहा कि हम मतदान जरूर करेंगे. संजय चौहान : चुनाव […]

कोलकाता. प्रभात खबर की अनोखी पहल ‘लोकतंत्र की बढ़ायें शान, आप जरूर करें मतदान’ के तहत शनिवार को बैरकपुर विधानसभा क्षेत्र के टीटागढ़ स्टेशन रोड इलाके में मतदाताओं ने अपने विचार व्यक्त किये. प्रभात खबर के अभियान में लोगों ने बढ़ कर भाग लिया और कहा कि हम मतदान जरूर करेंगे.
संजय चौहान : चुनाव हमें अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार देता है. इसका इस्तेमाल कर हम योग्य नेता का चुनाव करेंगे. साफ-सुथरी छवि वाले व्यक्ति को ही वोट देंगे.
माला राव : विकास का अर्थ हर व्यक्ति का एक समान विकास हो. व्यक्ति को दो वक्त का खाना मिल सके. नेता ऐसा होना चाहिए, जो जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ दे. मतदान जरूर करेंगे और ऐसा जनप्रतिनिधि चुनेंगे, जो जनता के हित को प्राथमिकता दे.
गीता सिंह : चुनाव में वोट हर व्यक्ति को देना चाहिए. वोट देकर एक अच्छे जनप्रतिनिधि को चुनने में मदद करेंगे, जिससे इलाके का विकास हो सके.
अजीत चौधरी : इलाके में शिक्षा की कमी है. जनसंख्या के अनुसार यहां हिंदी स्कूल कम हैं. जो हैं भी, उनमें उच्च माध्यमिक की पढ़ाई की व्यवस्था नहीं है. इससे यहां के बच्चों को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिलता. जनप्रतिनिधि जो भी चुना जाये, यहां की समस्याओं दूर करने पर जरूर ध्यान दे.
जितेंद्र मंत्री : मताधिकार का इस्तेमाल करना जरूरी है. हम अपने कीमती वोट का इस्तेमाल कर योग्य नेता चुनेंगे. इससे इलाके का विकास हो पायेगा.
कैलाश प्रसाद यादव : हम ऐसा जनप्रतिनिधि चुनेंगे, जो इलाके के विकास के बारे में सोचे. हम अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करेंगे.
काशीनाथ साव : इलाके में कल-कारखाने बंद पड़े हैं. इससे इलाके में बरोजगारी बढ़ी है. इन समस्याओं से निजात पाने के लिए हमें सही प्रतिनिधि चुनने का मौका चुनाव देता है. हम इस मौके को गंवा नहीं सकते. वोट जरूर देंगे.
प्रतीक कुमार गुप्ता : इलाके में आबादी बढ़ रही है. वहीं हिंदी स्कूलों की संख्या जस की तस है. हम जनप्रतिनिधि चुनेंगे, जो हमारी समस्याओं का निदान कर सके. यह लोकतंत्र का महापर्व है. लोगों को जरूर वोट करना चाहिए.
मुकुंद राव : यहां के अस्पतालों की हालत काफी खराब है. सही ढंग से इलाज नहीं हाेने के कारण आये दिन डॉक्टरों और मरीजों के परिजनों के बीच झगड़ा होता रहता है. इन समस्याओं को दूर करने के लिए हम वोट देकर अपना प्रतिनिधि चुनेंगे.
ओमनाथ साव : मिल बंद हाेने के कारण यहां काफी संख्या में लोग बेरोजगार हो गये हैं. कोई काम न होने के कारण लोग गलत काम की ओर आकर्षित हो रहे हैं. इन समस्याओं को हमारा चुना हुआ प्रतिनिधि ही दूर कर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें