उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में ममता बनर्जी की तृणमूल सरकार ने जनता के लिए कुछ नहीं किया. पर हमारी मुख्यमंत्री कहती है कि बंगाल में चारों ओर केवल विकास की लहर है. और यह विकास वह खुद ही कर सकती है और कोई नहीं. उन्होंने सभा में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज बंगाल दूसरे राज्यों से काफी पिछड़ चुका है.
यह विकास के नाम पर पूरे महानगर को ब्लू और सादा रंग से रंगवाया गया. क्या पूरे महानगर को रंगने से महानगर का विकास होगा. लोगों को रोजगार मिलेगा. आप लोग भी जानते है नहीं मिलेगा. इसलिए आप लोगों से निवेदन है कि आप वोट भाजपा प्रत्याशी को ही दे जो आपके बारे में सोचता है, आपके विकास की सोचता है, बंगाल के विकास की सोचता है. इस रैली में भाजपा नेता राजेश महतो, श्याम जायसवाल, संजय दास, श्री नारायण चौधरी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकत्ताओं ने हिस्सा लिया.