Advertisement
तैयारियों का जायजा लेने आज टीम के साथ आयेंगे जैदी
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बाकी पांच चरणों के लिए चुनाव तैयारियाें का जायजा लेने के लिए गुरुवार को चुनाव आयोग की फूल बेंच महानगर दौरे पर आ रही है. मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम कोलकाता आयेगी और दिन भर चुनाव तैयारियों को लेकर बैठक करेगी. क्या है कार्यक्रम इस […]
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बाकी पांच चरणों के लिए चुनाव तैयारियाें का जायजा लेने के लिए गुरुवार को चुनाव आयोग की फूल बेंच महानगर दौरे पर आ रही है. मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम कोलकाता आयेगी और दिन भर चुनाव तैयारियों को लेकर बैठक करेगी.
क्या है कार्यक्रम
इस संबंध में राज्य के संयुक्त चुनाव अधिकारी दिव्येंदु सरकार ने बताया कि सबसे पहले सुबह 11 बजे तक फूल बेंच राज्य पुलिस, जिला नोडल ऑफिसर व प्रवर्तन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी. इसके बाद दोपहर 12 बजे वह विभिन्न राजनीतिक पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेगी. इसके बाद तीन बजे वह राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी व कोलकाता पुलिस आयुक्त के साथ बैठक करेगी.
दूसरे चरण का वोट 17 को
गौरतलब है कि चुनाव आयोग की फूल बेंच 17 अप्रैल को होनेवाले दूसरे चरण के मतदान के साथ-साथ बाकी सभी चरणों में होनेवाले मतदान की तैयारियाें का भी जायजा लेगी. दूसरे चरण के तहत रविवार को 56 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होने हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी के नेतृत्व में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनील गुप्ता और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से मिलेगी. टीम पहले चरण के चुनाव में राजनीतिक दलों से मिली शिकायतों पर भी गौर करेगी. अधिकारियों ने कहा कि चुनाव आयोग राज्य में सुरक्षा बलों की तैनाती की भी समीक्षा करेगा. दूसरे चरण में उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर, मालदा और वीरभूम जिलों में मतदान होने हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement