25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले वक्ता: भाटपाड़ा व जगदल में प्रभात खबर ने चलाया जागरूकता अभियान, तपती गरमी में मतदाताओं के लिए हो विशेष व्यवस्था

कोलकाता. पश्चिम बंगाल एक ऐसा राज्य है, जहां चुनाव एक उत्सव के समान है. देश के अन्य राज्यों की अपेक्षा यहां मतदान का प्रतिशत हमेशा अधिक रहता है. प्रथम चरण में तपती गरमी में भी लाेगों ने उत्साह के साथ वोट दिया, लेकिन जिस प्रकार राज्य का तापमान बढ़ रहा है, इससे मतदाता थोड़े चिंतित […]

कोलकाता. पश्चिम बंगाल एक ऐसा राज्य है, जहां चुनाव एक उत्सव के समान है. देश के अन्य राज्यों की अपेक्षा यहां मतदान का प्रतिशत हमेशा अधिक रहता है. प्रथम चरण में तपती गरमी में भी लाेगों ने उत्साह के साथ वोट दिया, लेकिन जिस प्रकार राज्य का तापमान बढ़ रहा है, इससे मतदाता थोड़े चिंतित हैं और चुनाव आयोग व प्रशासन से मतदाताओं के लिए विशेष इंतजाम करने की मांग कर रहे हैं.

सभी मतदान केंद्रों में कम से कम पीने का पानी व मतदाताओं के सिर पर छावं की व्यवस्था की जाये. प्रभात खबर की ‘ लोकतंत्र की बढ़ायें शान, आप जरूर करें मतदान’ मुहिम के तहत भाटपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के बाबू क्वार्टर व जगदल विधानसभा क्षेत्र के आतपुर फाड़ी पंचानन तल्ला में जाकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया. लोगों ने नये सुझावों के साथ-साथ स्थानीय सुविधाओं व समस्याओं के बारे में भी बताया. सुझाव में लोगों ने कहा कि आयोग को तपती गरमी में मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था करनी जानी चाहिए, जबकि स्थानीय मांगों के तहत लोगों ने बंद कल-कारखानों को खोलने व इलाके में कॉलेज व हिंदी माध्यम का हाइस्कूल खोलने की मांग की. प्रस्तुत है भाटपाड़ा व जगदल विधानसभा क्षेत्र के लोगों की रायराजेश यादव का कहना है कि तपती गरमी में मतदाताओं के लिए पीने का पानी व उनके सिर पर छावं की व्यवस्था की जानी चाहिए.

अभिमन्यू सिंह ने कहा कि इलाके में सड़क, बिजली व पानी की कोई असुविधा नहीं है. यहां सुविधाओं का विकास हुआ है, जिससे वे संतुष्ट हैं. उन्होंने लोगों से इस मतदान पर्व में शामिल होने का आह्वान किया.
मंटू दास का कहना है कि विकास तो हुआ है, लेकिन यहां एक कॉलेज की आवश्यकता है. इसके साथ ही गंगा किनारेवाले क्षेत्र का सौंदर्यीकरण व एक पार्क की यहां स्थापना होनी चाहिए.
दिलीप प्रसाद का कहना है कि यह हिंदीभाषी बहुल क्षेत्र है, इसलिए यहां एक हिंदी माध्यम का ब्वॉयज व गर्ल्स हाइस्कूल होना चाहिए.
दीपक सिंह ने इलाके में हुए विकास कार्यों के प्रति संतुष्टि जतायी, लेकिन उन्होंने यहां के बंद कल-कारखानों को खोलने का आग्रह किया है, जिससे इलाके की बेरोजगारी की समस्या दूर हो सके.
भाटपाड़ा विस क्षेत्र में बाबू क्वार्टर के रहनेवाले व्यवसायी सनी साव ने कहा कि भाटपाड़ा क्षेत्र में नगरवासियाें के लिए बुनियादी सुविधाओं का विकास हुआ है. पहले की अपेक्षा यहां बिजली, पानी, साफ-सफाई, स्वास्थ्य संबंधी परिसेवाएं बेहतर हुई हैं. यहां कॉलेज की जरूरत है.
राजेश तिवारी ने चुनाव आयोग के कार्यों के प्रति संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि यहां भी चुनाव को सही प्रकार से संपन्न कराने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाना चाहिए.
भाटपाड़ा व जगदल विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने प्रभात खबर के इस अभियान की सराहना की. इस जागरूकता अभियान में जगदल विधानसभा क्षेत्र के अजय राय, राजेंद्र राजभर, दिलीप पासी, अनुज चौहान, राम भगवान सिंह, संजीव पासवान, अमित मांझी, विकास प्रसाद, सोनू प्रसाद व भाटपाड़ा विस क्षेत्र की रेखा साव, अशोक साव, दिलीप साव, रवींद्र कुमार साव, रतन लाल साव, इमानुक हक, अकबर अली, मिथुन साव, हीरा दास, अशोक दास, अमित सिंह, अंसार आलम, अमित साव, रोबिन साव, जीतू सिंह, निर्मला देवी, रंजू देवी, तारा राजभर शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें