कोलकाता: दमदम थाना अंतर्गत दक्षिणपाड़ा इलाके में मंगलवार शाम अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. यह घटना शाम 6.30 बजे की है. घायल व्यक्ति का नाम लंगड़ा सुरेश (40) बताया गया है.
वह दक्षिणपाड़ा इलाके का रहनेवाला है. पुलिस ने बताया कि वह अपने घर के नजदीक खड़ा था, तभी शाम चार-पांच सशस्त्र अपराधियों ने उसे घेर लिया. उन्होंने उस पर गोली चला दी. गंभीर अवस्था में उसे आरजी कर अस्पताल में भरती कराया गया है.
पुलिस ने बताया कि लंगड़ा सुरेश के विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह लेकटाउन दमदम पार्क के कुख्यात अपराधी राजेश नायक का घनिष्ठ सहयोगी है. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी डीडी देवाशीष बेज ने बताया कि हमलावर पैदल चल कर आये थे. गोली मारने के बाद वे पैदल ही वहां से भाग निकले. घटना में शामिल आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. घटना के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है.