23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारवाड़ी समाज की अहम भूमिका है

24वें अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन में बोले राज्यपाल 80 वर्ष पुराने अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के 24वें अधिवेशन का उदघाटन राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने किया. इस अवसर पर उन्होंने मारवाड़ी समाज की राष्ट्र और समाज के निर्माण में योगदान पर बल दिया. कोलकाता : राष्ट्र और समाज के विकास में मारवाड़ी समाज ने अतुलनीय […]

24वें अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन में बोले राज्यपाल
80 वर्ष पुराने अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के 24वें अधिवेशन का उदघाटन राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने किया. इस अवसर पर उन्होंने मारवाड़ी समाज की राष्ट्र और समाज के निर्माण में योगदान पर बल दिया.
कोलकाता : राष्ट्र और समाज के विकास में मारवाड़ी समाज ने अतुलनीय योगदान दिया है. मारवाड़ी सम्मेलन संस्कृति, संस्कार व सुधार का अद्भुत संगम है. व्यापार के साथ कला, संस्कृति, तकनीक व साहित्य के क्षेत्र में भी इसकी भूमिका उल्लेखनीय है. मारवाड़ी समाज ने धर्मशाला, विद्यालय, अस्पताल व मंदिरों का निर्माण कर अपने सामाजिक दायित्व को निभाया है.
ये बातें राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने 80 वर्ष पुराने अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के 24वें अधिवेशन के उदघाटन भाषण में कहीं. उन्होंने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति का आदर्श रहा है कि जो भी संपत्ति और साधन हमारे पास है, वह थाती के रूप में है. उसका उपयोग आनेवाली पीढ़ियों के हित साधन में हो. यह महात्मा गांधी के ट्रस्टीशिप के सिद्धांत पर आधारित है.
आजादी के समय करो या मरो आंदोलन के दौरान इस समाज ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. उस समय जेल जानेवालों में राममनोहर लोहिया, बृज लाल बियानी, मदन लाल मुरारका, सेठ गोविंद दास, सीताराम सेकसरिया, भागीरथी कानोरिया, विनय सिंह नाहर आदि शामिल थे. शिक्षा के क्षेत्र व समाज के विकास में इस समाज की भूमिका उल्लेखनीय है. श्री त्रिपाठी ने कहा कि मुझे यह जान कर खुशी है कि इस संगठन का मूल मंत्र देश की प्रगति है. संगठन ने समाज की विभिन्न समस्याओं पर सफल हस्तक्षेप किया है.
उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित : इस अवसर पर राज्यपाल श्री त्रिपाठी ने राउरकेला के काशी प्रसाद झुनझुनवाला को समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए भंवरमल सिंघी समाजसेवा पुरस्कार, झुंझनूं के करतान योगी को बाल साहित्य के क्षेत्र में अप्रतिम कार्यों के लिए केदारनाथ भागीरथीदेवी कानोड़िया राजस्थानीय भाषा बाल साहित्य पुरस्कार व बीकानेर के डॉ किरणचंद नाहटा को सीताराम रूंगटा राजस्थानी भाषा साहित्य पुरस्कार दिया.
इसके अलावा इस अवसर पर राजस्थानी व्यक्तित्व पुरस्कार 2015 भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रमेशचंद्र लाहोटी को प्रदान किया गया. इस मौके पर मारवाड़ी सम्मेलन के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रहलादराय अग्रवाल ने पदभार ग्रहण किया. इनके पहले रामअवतार पोद्दार राष्ट्रीय अध्यक्ष थे.
इस अवसर पर अतिथि के रूप में सांसद विवेक गुप्ता, जयपुर के पूर्व मेयर मोहनलाल गुप्ता, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष रवि अग्रवाल के साथ स्वागत समिति के अध्यक्ष उद्योगपति व समाजसेवी सीताराम शर्मा, नंदलाल रुंगटा, हरिप्रसाद कानोड़िया, संतोष सराफ, आत्माराम सोंथलिया, भानीराम सुरेका शामिल थे.
कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्षगण रमेशचंद गोपीकिशन बंग, सुरेंद्र लाठ, श्यामसुंदर हरलालका, रमेश कुमार बंग, विनय सरावगी, राष्ट्रीय महामंत्री शिवकुमार लोहिया, कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, संजय हरलालका, संयुक्त मंत्री कैलाशपति तोदी, अमित सरावगी, विजय डोकानिया व सत्यनारायण अग्रवाल आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें