23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइवीआरसीएल का फरार मैनेजर निलय राय गिरफ्तार

कोलकाता : गिरीश पार्क में विवेकानंद फ्लाइओवर ढहने के मामले में प्रमुख आरोपी निलय राय को पुलिस ने गुरुवार दोपहर को गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद से वह फरार होकर इधर-उधर भागते फिर रहे थे. इस कंपनी में वह मैनेजर (सिविल एक्सेक्यूशन विभाग) के पद पर कार्यरत थे. उनकी गिरफ्तारी को लेकर कोलकाता पुलिस […]

कोलकाता : गिरीश पार्क में विवेकानंद फ्लाइओवर ढहने के मामले में प्रमुख आरोपी निलय राय को पुलिस ने गुरुवार दोपहर को गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद से वह फरार होकर इधर-उधर भागते फिर रहे थे. इस कंपनी में वह मैनेजर (सिविल एक्सेक्यूशन विभाग) के पद पर कार्यरत थे.
उनकी गिरफ्तारी को लेकर कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) देवाशीष बोराल ने बताया कि ब्रिज ढहने के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो उसी कंपनी के विभिन्न कर्मचारियों व अधिकारियों ने अपने बयान में निलय के प्रमुख जिम्मेदारी की बात कही.
जांच में पुलिस को पता चला कि ब्रिज के पिलरों को बनाने में लोहे के इस्तेमाल की क्वालिटी व ब्रिज के पिलरों में नट बोल्ट की सेटिंग करने की देखरेख व खुद की निगरानी में सभी पिलरों में नट-बोल्ट के ढलाई की सारी जिम्मेदारी उसी की थी. घटना के पहले बीती रात और घटना के दिन घटनास्थल पर निलय राय भी मौजूद थे. ब्रिज ढहने के संकेत मिलने के बावजूद उन्होंने इसे रोकने का कोई निर्देश नहीं दिया. इस जानकारी के बाद कोलकाता पुलिस ने निलय राय की तलाश शुरू की थी.
दमदम और हाबरा स्थित उनके दोनों घरों में पता नहीं चलने के बाद अंत में उनके रिश्तेदारों से पुलिस ने पूछताछ शुरू की. गुप्त जानकारी के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. शुक्रवार को बैंकशाॅल कोर्ट में पेश किया जायेगा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्राथमिक पूछताछ में निलय राय लगातार अपना बयान बदल रहा है. अपने उपर लगे आरोप से वह पल्ला झाड़ रहे हैं.
उनका कहना है कि उन्होंने 31 मार्च की सुबह 9.30 बजे ढलाई का काम रोक दिया था. लेकिन उसी के विभाग के कर्मचारी उनके खिलाफ सारा आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल उनसे पूछताछ कर पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य अधिकारियों तक पहुंचने की कोशिश करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें