कोलकाता: प्रेम में विश्वासघात से क्षुब्ध एक युवक ने बुधवार रात प्रेमिका के घर में घुस कर अपनी प्रेमिका, उसकी मां और दादी पर चापड़ से हमला कर तीनों को घायल कर दिया. तीनों को गंभीर अवस्था में कोलकाता के अस्पताल में भरती किया गया है.
यह घटना बुधवार रात 10 बजे जगदल थाना के श्यामनगर आतपुर केएक नंबर बंकिम नगर की है. जगदल थाना की पुलिस ने घटना के सिलसिले में गुरुवार तड़के लिटन दास (22) को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि एक नंबर बंकिम नगर के रहनेवाले लिटन दास का अपने पड़ोस में रहनेवाली उर्बशी घोष के साथ काफी समय से प्रेम संबंध था.
दोनों ने एक साल पहले घर से भाग कर शादी भी की थी, उर्बशी के परिवार के लोगों ने थाने में बेटी कोनाबालिग बता कर लिटन से बेटी को अलग करवा लिया था. लिटन के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. अपहरण का मामला अभी भी लिटन के विरुद्ध कोर्ट में विचाराधीन है. उर्बशी गल्र्स हाई स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्र है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गत कुछ समय से उर्बशी लिटन की उपेक्षा कर रही थी. उर्बशी इन दिनों एक दूसरे युवक के साथ प्रेम करने लगी थी. इसे लिटन मानने के लिए तैयार नहीं था. मानसिक तनाव की वजह से वह बुधवार रात अपनी प्रेमिका उर्बशी के घर में घुस गया. उसने चापड़ से उस पर हमला कर दिया. उसकी शोर सुन कर बेटी को बचाने के लिए उसकी मां पूर्णिमा और दादी पुतुल घोष वहां पहुंच गयी. दोनों ने बेटी को बचाने का प्रयास किया. इस पर गुस्से में लिटन ने मां और दादी पर भी चापड़ से हमला कर लहूलुहान कर दिया. मां, दादी और उर्बशी के हाथ, सिर और शरीर के विभिन्न हिस्से में गंभीर चोटें आयी हैं. तीनों को नैहाटी अस्पताल से कोलकाता के नील रतन और मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव है.
उर्बशी के पिता श्यामल घोष सुरक्षाकर्मी का काम करते हैं. लिटन एक मुर्गी दुकान का कर्मचारी है. लिटन को घटना के सिलसिले में गुरुवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे दो दिन के पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया. इस संबंध में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी डीडी देवाशीष वेज ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है.