18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी दावंपेंच : राहुल गांधी ने कि ममता की तुलना मोदी से

राहुल गांधी ने वाम नेताओं के साथ साझा किया मंच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान वाम मोरचा नेताओं के साथ मंच साझा किया. उन्होंने सीतारामपुर, बांकुड़ा व दुर्गापुर में सभा की. राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने मोदी पर लोकतंत्र को कुचलने […]

राहुल गांधी ने वाम नेताओं के साथ साझा किया मंच
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान वाम मोरचा नेताओं के साथ मंच साझा किया. उन्होंने सीतारामपुर, बांकुड़ा व दुर्गापुर में सभा की. राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने मोदी पर लोकतंत्र को कुचलने का आरोप लगाया. वहीं, ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह जो चाहती हैं, वही होता है.
सीतारामपुर/बांकुड़ा/दुर्गापुर : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को वाम मोरचा नेताओं के साथ मंच साझा किया.
सीतारामपुर, बांकुड़ा और दुर्गापुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की राय पर उन्होंने वाम मोरचा के साथ तालमेल किया है. पार्टी की जीत व सरकार गठन की जिम्मेवारी कार्यकर्ताओं की है.
सभी स्थानों पर कांग्रेस व वाम मोरचा के प्रत्याशी मंच पर उपस्थित थे. उन्होंने राज्य में गंठबंधन की सरकार बनने की उम्मीद जतायी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर ‘तानाशाही’ रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने राज्य में वाम मोरचे के साथ हाथ मिलाया है ताकि तृणमूल कांग्रेस को पराजित किया जा सके.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने उन पर देश में लोकतंत्र को कुचलने के प्रयास का आरोप लगाया और दावा किया कि बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी यही कर रही हैं. राहुल ने कहा: मोदीजी इस देश में लोकंतत्र को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा: अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकारों को एकदम मनमाने ढंग से गिराया गया है. वह (मोदी) चाहते हैं कि देश में सिर्फ एक नेता हो और वह नेता वह खुद हों.
मोदी पर आरएसएस की विचारधारा फैलाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा: विचारधारा की बात करें तो पूरे हिंदुस्तान में एक ही विचारधारा हो, सोच की बात करें तो एक सोच हो, नागपुर (आरएसएस मुख्यालय) की सोच पूरे हिंदुस्तान पर थोपना चाहते हैं.’ ममता पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, ‘जब मैं संसद में तृणमूल नेताओं से मिलता हूं तो वे कहते हैं कि वह (ममता) जो चाहती हैं वही होता है. उसमें किसी की कुछ नहीं सुनी जाती. यही हाल भाजपा में है.’
उन्होंने कहा : हम बंगाल में ऐसी सरकार चाहते हैं जिसमें हर किसी की सुनी जाये. भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच परोक्ष सहमति की ओर इशारा करते हुए राहुल ने कहा, ‘मोदीजी ने उत्तराखंड सरकार को एक स्टिंग आपरेशन और भ्रष्टाचार का हवाला देकर हटा दिया. परंतु बंगाल में तृणमूल नेताओं के खिलाफ स्टिंग आपरेशन के बावजूद उन्होंने इधर देखा भी नहीं.’
पश्चिम बंगाल के स्टिंग पर ध्यान क्यों नहीं ?
भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच परोक्ष सहमति की ओर इशारा करते हुए राहुल ने कहा कि मोदीजी ने उत्तराखंड सरकार को एक स्टिंग ऑपरेशन और भ्रष्टाचार का हवाला देकर हटा दिया. पर, बंगाल में तृणमूल नेताओं के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन के बावजूद उन्होंने इधर देखा भी नहीं.
राहुल का रुख साझा करती है माकपा : सूर्यकांत
कोलकाता : बंगाल में कथित रूप से आतंक का राज कायम होने के लिए तृणमूल कांग्रेस सरकार को घेरते हुए विपक्ष के नेता और माकपा के राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्रा ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भाजपा पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का रुख साझा करती है. उन्होंने राहुल की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘हम वही कह रहे हैं जो उन्होंने कहा है. तृणमूल कांग्रेस ने पिछले पांच सालों में बंगाल में आतंक का राज स्थापित किया है. वाम मोरचा ने बंगाल में जो भी स्थाापित किया था उन्होंने उसे नष्ट कर दिया है. समय आ गया है कि इस सरकार को बाहर का रास्ता दिखाया जाये और वामपंथी, धर्मनिरपेक्ष एवं लोकतांत्रिक ताकतों की एक नयी सरकार सत्ता में आये.’
गौरतलब है कि राहुल ने शनिवार को एक चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उनपर देश में लोकतंत्र की हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाया और दावा किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में ऐसा ही कर रही हैं.
मिश्रा ने लोगों से वाम मोरचा और कांग्रेस गंठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील की. राज्य में विधानसभा चुनाव का पहला चरण चार अप्रैल को शुरू होगा. उन्होंने कहा, ‘19 मई के बाद (जब चुनाव नतीजे की घोषणा होगी) उन्हें (मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर जाना जायेगा.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें