Advertisement
भाजपा ने राहुल के घटनास्थल पर जाने की आलोचना की
कोलकाता : भाजपा ने कोलकाता में फ्लाईओवर गिरने की जगह पर राहुल गांधी के जाने पर निशाना साधते हुए इसे ‘तसवीर खिंचवाने का एक मौका’ बताया और कहा कि यह कांग्रेस उपाध्यक्ष की राजनीति की ‘जीवनरेखा’ है. पार्टी ने साथ ही राहुल से पश्चिम बंगाल में तत्कालीन माकपा सरकार द्वारा कथित रूप से काली सूची […]
कोलकाता : भाजपा ने कोलकाता में फ्लाईओवर गिरने की जगह पर राहुल गांधी के जाने पर निशाना साधते हुए इसे ‘तसवीर खिंचवाने का एक मौका’ बताया और कहा कि यह कांग्रेस उपाध्यक्ष की राजनीति की ‘जीवनरेखा’ है.
पार्टी ने साथ ही राहुल से पश्चिम बंगाल में तत्कालीन माकपा सरकार द्वारा कथित रूप से काली सूची में डाली गयी कंपनी को फ्लाइओवर के निर्माण का ठेका देने पर उनका रुख भी पूछा और सवाल किया कि क्या कांग्रेस और वाम दलों के बीच पश्चिम बंगाल में गंठबंधन ‘भ्रष्टाचार की नींव’ पर आधारित है.
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और पश्चिम बंगाल के उप प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह ने राहुल के दौरे को लेकर कहा कि राहुल गांधी तसवीरें खिंचवाने के मौके के लिए जाने जाते हैं. उनकी यही राजनीति है. यह उनकी राजनीतिक जीवनरेखा है.
उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा ने यह विवेकपूर्ण फैसला लिया कि राज्य में चुनाव प्रचार में लगे उसके केंद्रीय मंत्री हादसा स्थल पर नहीं जायेंगे, ताकि बचाव अभियान बाधित न हो. उन्होंने वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के साथ इसकी तुलना करते हुए कहा कि उससे बचाव कार्य बाधित हुआ.
श्री सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए कि क्या कांग्रेस ने शुक्रवार को हादसा स्थल पर प्रदर्शन कर किसी जिम्मेदारी का परिचय दिया. उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ हादसे वाले दिन शहर में दो वरिष्ठ मंत्री मौजूद थे और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने एनडीआरएफ और सेना की टीम की मदद की निगरानी की. उन्होंने कहा कि एक और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी कोलकाता में थे, लेकिन वह बचाव अभियान स्थल पर नहीं गये.
प्लान के बाहर बनाया जा रहा था ब्रिज
फ्लाईओवर ढहने के पीछे ब्रिज का प्लान के बाहर बनाये जाने का आरोप लगा है. निर्माण कार्य से जुड़े एक श्रमिक ने दावा किया है कि जल्द काम पूरा करने के लिए निर्माण कार्य प्लान से बाहर किया जा रहा था.
श्रमिक का यह भी कहना है कि एक इंजीनियर ने इसके लिए 1.20 लाख रुपये ठेकेदार से लिये थे. जल्दबाजी में प्लान से बाहर काम करने के कारण ही यह हादसा हुआ. विभिन्न चरणों में ढलाई करने की बजाय ढलाई लगातार की गयी जिससे ब्रिज कमजोर हो गया और उस पर भार एकाएक बढ़ गया था.
कंपनी के तीन अधिकारियों को पुलिस हिरासत
निर्माणाधीन विवेकानंद फ्लाइओवर को बनानेवाली कंपनी के गिरफ्तार तीन अधिकारियों को शनिवार बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 11 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. तीनों आरोपियों के नाम मल्लिकार्जुन, प्रदीप कुमार साहा और देवज्योति मजूमदार हैं. मल्लिकार्जुन कंपनी का आर्किटेक्ट इंजीनियर और सीनियर मैनेजर है जबकि प्रदीप कुमार साहा स्ट्क्चरल मैनेजर व देवज्योति मजूमदार असिस्टेंट मैनेजर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement