कोलकाता : विवेकानंद फ्लाईओवर की दुर्घटना के अगले दिन ही नारदा न्यूज ने दूसरा स्टिंग वीडियो जारी किया है. शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने इसका खुलासा किया. भाजपा ने नारदा न्यूज का वीडियो जारी किया, हालांकि प्रभात खबर ने वीडियो की सत्यता की जांच नहीं की है. इसमें शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम व पूर्व परिवहन मंत्री मदन मित्रा की बातों को दिखाया गया है. श्री हकीम बोलते हुए दिखायी दे रहे हैं ‘ विधायक पैसे बना रहे हैं.
Advertisement
स्टिंग : विधायक पैसे बना रहे हैं, हमें टेंडर भेंजे, हम पास करायेंगे : फिरहाद
कोलकाता : विवेकानंद फ्लाईओवर की दुर्घटना के अगले दिन ही नारदा न्यूज ने दूसरा स्टिंग वीडियो जारी किया है. शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने इसका खुलासा किया. भाजपा ने नारदा न्यूज का वीडियो जारी किया, हालांकि प्रभात खबर ने वीडियो की सत्यता […]
मुझे टेंडर भेंजे, मैं इसे पास करूंगा. केवल मुझे बोले आप क्या काम चाहते हैं. विधायक लोभी हो गये हैं. हर चीज करने के लिए वे पैसा मांगते हैं.’ इसके पहले वीडियो में वह बोलते हुए दिखते हैं: ‘मैंने डीएम से बात की है. आप जायें और उनसे मिले.आपका काम हो जायेगा.’ भाजपा कार्यालय में दिखाये गये वीडियो में दिखाया गया कि जब नारद न्यूज के पत्रकार ने पांच लाख रुपये देने की पेशकश की,तो पीछे से श्री हकीम के सहयोगी कहते हैं ‘ वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नंबर दो आदमी हैं. बॉबी हकीम एक बड़े आदमी हैं. उनकी बहुत पैरवी है.
वह केवल बड़ा काम करते हैं,छोटे चीजों में उनकी रूचि नहीं है. इस वीडियो में पूर्व परिवहन मंत्री मदन मित्रा के साथ बातचीत का भी उल्लेख है. श्री सिन्हा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जब मंत्री कोई भी टेंडर पास करा देंगे और कोई भी काम हो जा रहा है,तो फिर फ्लाईओवर क्यों नहीं गिरेगा. उन्होंने कहा कि तत्काल ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और फरिहाद हकीम इस्तीफा दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement