मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल के लिए 34 साल में वाम शासन ने कुछ नहीं किया और केंद्र में दो साल पुरानी भाजपा सरकार ने भी कुछ नहीं किया. सुश्री बनर्जी ने कहा कि हमने बंगाल की तसवीर बदल दी और बंगाल अब वैश्विक नक्शे पर आ चुका है.
एक समय माओवाद से प्रभावित रहे इस जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने जोर देकर कहा कि यह उनकी सरकार है जिसने केवल पुरुलिया ही नहीं बल्कि समूचे जंगलमहल में शांति बहाल की और इन इलाकों में विकास किया.