18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अडिग: एसोसिएशन की बैठक आज, तय होगी रणनीति, अभी हड़ताल रहेगी जारी

उत्पाद शुल्क वापसी की मांग पर सर्राफा व्यापारियों ने हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है. सर्राफा व्यापारियों की हड़ताल 26वें दिन प्रवेश कर चुकी है. कलकत्ता जेम्स एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की सोमवार को बैठक बुलायी गयी है. इस बैठक में हड़ताल के संबंध में फैसला किया जायेगा. कोलकाता : कलकत्ता जेम्स एंड ज्वेलर्स एसोसिशन […]

उत्पाद शुल्क वापसी की मांग पर सर्राफा व्यापारियों ने हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है. सर्राफा व्यापारियों की हड़ताल 26वें दिन प्रवेश कर चुकी है. कलकत्ता जेम्स एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की सोमवार को बैठक बुलायी गयी है. इस बैठक में हड़ताल के संबंध में फैसला किया जायेगा.
कोलकाता : कलकत्ता जेम्स एंड ज्वेलर्स एसोसिशन के सदस्य रतनलाल अग्रवाल ने साफ कर दिया कि जब तक उत्पाद शुल्क की वापसी नहीं होगी. हड़ताल जारी रहेगी. दूसरी ओर, व्यापारियों के प्रमुख संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट), ऑल इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एंड स्वर्णकार फेडरेशन (एआईबीजेएसएफ) ने आज कहा कि गैर-चांदी आभूषणों पर एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क लगाने का प्रस्ताव वापस लेने तक वह अपनी हड़ताल जारी रखेंगे. श्री अग्रवाल ने कहा कि सर्राफा हड़ताल से प्रत्येक दिन 1000 करोड़ रुपये का नुकसान होता है. इस हड़ताल से अभी तक 25 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है.
पीएम से हस्तक्षेप की मांग
दिल्ली में इस मुद्दे पर श्वेत पत्र जारी करते हुए कैट तथा एआइबीजेएसएफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली से इस मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया. एआइबीजेएसएफ के अध्यक्ष प्रवीण गोयल ने कहा : हम 26 दिन से हड़ताल पर हैं और जब तक सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती हमारी हड़ताल जारी रहेगी. इस फैसले से सबसे अधिक असर दैनिक मजदूरी पाने वाले सर्राफा कारीगरों पर पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें