23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंटीऑक्सीडेंट तकनीक के साथ लॉन्च हुआ कुचिना का “आरओ”

-अजय विद्यार्थी- कोलकाता : चिमनी बनाने वाली कंपनी ‘कुचिना’ ने वाटर प्यूरिफाइर के क्षेत्र में अगले दो वर्ष में पूर्वी क्षेत्र में 25 फीसदी भागीदारी का लक्ष्य रखा है. मंगलवार को कुचिना के निदेशक नमित बाजौरिया, प्रसिद्ध स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. गौतम खस्तगीर व अभिनेत्री अरुनिमा घोष ने ‘कुचिना आरओ’ को बाजार में पेश किया. बाजौरिया […]

-अजय विद्यार्थी-

कोलकाता : चिमनी बनाने वाली कंपनी ‘कुचिना’ ने वाटर प्यूरिफाइर के क्षेत्र में अगले दो वर्ष में पूर्वी क्षेत्र में 25 फीसदी भागीदारी का लक्ष्य रखा है. मंगलवार को कुचिना के निदेशक नमित बाजौरिया, प्रसिद्ध स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. गौतम खस्तगीर व अभिनेत्री अरुनिमा घोष ने ‘कुचिना आरओ’ को बाजार में पेश किया. बाजौरिया ने कहा कि कुचिना पहली कंपनी है, जिसने एंटीऑक्सीडेंट तकनीक के साथ आरओ बाजार में उतारा है. अभी तक केवल अल्काइन के साथ ही आरओ बाजार में उपलब्ध हैं, लेकिन कुचिना ने पहली बार एंटीऑक्सीडेंट की सुविधा के साथ आरओ लांच किया है. उन्होंने कहा कि चिमनी के क्षेत्र में कुचिना का पूर्वी बाजार के क्षेत्र में भागीदारी 70 फीसदी है.
इसी तरह से अब वाटर प्यूरिफाइर के क्षेत्र में पूर्वी बाजार में अगले दो वर्षों में 20-25 फीसदी हासिल करने का लक्ष्य रखा है. प्यूरिफाइर के क्षेत्र में कंपनी ने 15 करोड़ रुपये का निवेश किया है तथा कुचिना के किचन चिमनी के नेटवर्क का इस्तेमाल किया जायेगा. फिलहाल कंपनी ने पूर्वी व उत्तर पूर्वी भारत के राज्यों : पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड आदि में फोकस करने का निर्णय किया है. उसके बाद पूरे भारत में बिक्री पर ध्यान दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि कुचिना ने ही सबसे पहले किचन चिमनी में ऑटो क्लीन तथा कुकिंग हॉब में टाइमर का प्रयोग किया था.
इस बार वाटर प्यूरिफाइर आरओ में एंटीऑक्सीडेंट का इस्तेमाल पहली बार किया है. इस अवसर पर प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. गौतम खस्तगीर ने कहा कि एंटीऑक्सीडेंट की भूमिका बुढापा से बचाना, कैंसर से बचाना, शरीर के एम्युन सिस्टम को मजबूत करना तथा प्रजनन क्षमता को बनाये रखना है. डॉ. खस्तगीर ने कहा कि ‘ग्रीन टी’ आदि में एंटीऑक्सीडेंट मिलता है, लेकिन कुचिना पानी के जरिये एंटीऑक्सीडेंट का विकल्प उपलब्ध कराया है. इससे लोगों को बिना किसी परेशानी के एंटीऑक्सीडेंट मिल जायेगा. एंटीऑक्सीडेंट शरीर में सफाई का काम करता है और गंदगी को शरीर से बाहर निकालता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें