मौके पर मध्य हावड़ा तृणमूल के प्रत्याशी अरूप राय ने कहा कि हावड़ा ने काफी विकास किया है. जब से ममता बनर्जी की सरकार आयी है, तब से पूरे राज्य में विकास कार्य की गति बढ़ी है.
उन्होंने शिक्षक वर्ग से अपील की कि तृणमूल प्रत्याशियों को हर विधानसभा क्षेत्र से विजयी बनायें. इस मौके पर उत्तर हावड़ा से तृणमूल प्रत्याशी लक्ष्मी रतन शुक्ला, दक्षिण हावड़ा से तृणमूल प्रत्याशी ब्रज मोहन मजूमदार व शिवपुर से तृणमूल प्रत्याशी जोटू लाहिरी ने भी सभा को संबोधित किया. गौर करनेवाली बात यह है कि जिन शिक्षकों ने इस चुनावी सभा में भाग लिया, वे सभी पोलिंग बूथ में बतौर चुनावकर्मी के रूप में काम करेंगे.